हॉलीवुड एक्‍ट्रेस सलमा हयाक को अरब अमेरिकन इंस्‍टीट्यूट ने Spirit of Humanity अवार्ड से नवाजा है. हयाक को यह अवार्ड खलील जिब्रान के उपन्‍यास 'द प्रोफेट' पर एनीमेशन फिल्‍म बनाने के लिए दिया गया है.


द प्रोफेट के लिए हुई सम्मानितसलमा हयाक को मिला अवार्ड हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हयाक को प्रसिद्ध लेबनानी लेखक खलील जिब्रान के उपन्यास 'द प्रोफेट' पर एनीमेशन फिल्म बनाने के लिए Spirit of Humanity अवार्ड से सम्मानित किया गया. अरब अमेरिकन संस्थान ने वर्ष 2015 के खलील जिब्रान Spirit of Humanity अवार्ड के लिए इंडीविजुअल की श्रेणी में हयाक को चुना है. यह अवार्ड देते हुए संस्थान ने सलमा हयाक फाउंडेशन की जनकल्याण योजनाओं का जिक्र किया. यह फाउंडेशन दुनियाभर में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने के लिए अभियान चला रही है. चुनौतीपूर्ण था फिल्म बनाना
इस अवार्ड को स्वीकार करते वक्त सलमा हयाक ने कहा कि वह दुनिया की नागरिक हैं और उनका देश मानवता है. उन्होंने कहा कि बच्चे जन्म से ही कवि होते हैं और वे जिब्रान को शब्दों के चक्कर में पड़े बिना ही समझ लेते हैं. खलील जिब्रान के नॉवेल 'द प्रोफेट'  को अब तक 120 मिलियन लोग पढ़ चुके हैं.  ऐसे में यह फिल्म बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था. लेकिन सलमा हयाक ने 9 एनीमेशन डायरेक्टर्स को चुना जिन्होंने अपने अपने तरीके से जिब्रान की कविताओं को फिल्माया.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra