सलीम- सुलेमान बनाएंगे भगवान शिव पर साॅन्ग, एक फैन की रिक्वेस्ट पर किया ये काम
मुंबई (आईएएनएस)। म्युजिक कंपोजर सलीम- सुलेमान का एक नया साॅन्ग एल्बम आने वाला था जिसका नाम है भूमि 2020 पर अब इसकी रिलीज रोक दी गई है। फिलहाल लाॅकडाउन के दौरान दोनों भगवान शिव के एक भक्तिमय साॅन्ग पर काम करने में जुटे हैं। ट्विटर पर सलीम से एक चैट के दौरान ये बातें सामने आईं। एक फैन ने उन्हें कहा, 'आप बेहतरीन म्युजिशियन हैं। आपसे ढेरों सिंगल और ओरिजनल गानों की उम्मीद है। मैंने जब आपका साॅन्ग मौला, अली मौला और तुझमें रब दिखता है मैंने सुना तो मेरे रौंगते खड़े हो गए थे। क्या आप भगवान शिव पर ऐसा ही कोई साॅन्ग बना सकते हो। ये मेरे जैसे फैन की एक रिक्वेस्ट है।'
फैन की रिक्वेस्ट पर बनाएंगे शिव पर साॅन्गफैन की इस रिक्वेस्ट पर म्युजिशियन ने कहा, 'हम इस पर काम कर ही रहे हैं। हम शिव पर एक साॅन्ग जरुर बनाएंगे।' इसके साथ ही म्युजिशियन ने बताया कि उनका एल्बम भूमि 2020 फिलहाल रिलीज नहीं होगा। इसमें टाइम लगेगा। उन्होंने बताया कि ये उसे रिलीज करने का बेस्ट टाइम नहीं है। पहले इस दुनिया को ठीक होना होगा। वहीं सलीम ने कोरोना वायरस को लेकर भी ट्वीट किया।
कहा ये भूमि 2020 नहीं लाॅकडाउन 2.0 की रिलीज का समयउनके एक पुराने इंटरव्यू में आईएएनएस मुताबिक उन्होंने कहा था, 'हमने श्रेया के साथ कुछ गाने बनाए और रिकाॅर्ड किए हैं। कुछ गाने अरिजीत सिंह के साथ भी रिकाॅर्ड किए हैं। हमारे पास एक एल्बम है जिसे जल्द ही रिलीज करना है। भूमि की पहली सीरीज साल 1999 पर रिलीज हुई थी। मुझे लगता है कि ये इस एल्बम को नहीं बल्की लाॅकडाउन 2.0 रिलीज का टाइम है। '