हिट एंड रन केस में आरोपी बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता सलमान खान की किस्मत का फैसला आज होने वाला है. ऐसे में आज उनके फैंस से लेकर परिवार की निगाहें सवा ग्‍यारह बजे आने वाले फैसले पर टिकी हैं. इस दौरान बेटे की जिंदगी पर आ रहे फैसले को लेकर उनके पिता सलीम खान भी काफी दुखी हैं. हालांकि शुरू से लेकर अब तक सलीम खान इस मामले को लेकर पूरी तरह से चुपी साधे हैं.


13 साल से इस मामले में चुप हूंहिट एंड रन केस में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. मुंबई की एक अदालत 13 साल पुराने इस मामले में फैसला सुनाएगी. ऐसे में आज फैसला आने से पहले सलमान का पूरा परिवार काफी इमोशनल है. उनके भाई मां पिता सभी काफी परेशान भी दिख रहे हैं. ऐसे में सुनवाई से चंद घंटों पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज 13 साल से इस मामले में चुप हूं. मैंने आज तक इस मसले पर कुछ नहीं कहा है और अब कोर्ट ही फैसला सुनाएगा. मुझे कोर्ट के फैसले का ही इंतजार है.गुनहगार का पिता भी ऐसी ही बात करता
इतना ही नहीं सलीम खान ने इस दौरान यह भी कहा कि अपने बेटे को कौन अपराधी करता है. बेटे पर आ रहे फैसले के दौरान हर किसी की दिल में एक अजीब सा गुबार उठता है. आज वहीं हाल मेरे और मेरे परिवार का भी है. इस दौरान सलीम ने यह भी कहा कि एक अपराधी का बाप भी अपने बेटे को बेगुनाह करार देता है और हर गुनहगार का पिता भी ऐसी ही बात करता है. इसलिए मैं आज भी इस मामले में कुछ नहीं कहूंगा.गौरतलब है कि सलमान से जुड़ा यह हिट एंड रन केस 28 सितंबर 2002 का है. बांद्रा में एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों पर सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर कार चढ़ गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. साथ ही चार अन्य घायल हो गए थे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh