अवैध निर्माण पर नोटिस मामले में बोले सलमान के पिता, कहा- सही वक्त पर देंगे सफाई
features@inext.co.in
KANPUR: लीगल मसलों और सलमान खान का साथ 'चोली-दामन' का है। 'हिट एंड रन' केस और काला हिरण शिकार मामले के बाद सलमान एक और लीगल मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला उनके पनवेल वाले फॉर्महाउस को लेकर है। दरअसल, साल 2003 में सलमान के फार्महाउस की जमीन को 'ईको-सेंसिटिव' घोषित किया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान का वहां अर्पिता फार्म्स के नाम से एक बड़ा फार्महाउस है। रोक के बावजूद जारी रहा कंस्ट्रक्शन: फैसले के बाद इस लैंड पर जितना भी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था उसे भी बंद करने को कहा गया था। आरोप है कि नोटिस जारी होने के बाद भी सलमान की फैमिली ने इस जमीन पर 9 नए कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू किए हुए हैं, जिसके चलते महाराष्ट्र फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने शो-कॉज नोटिस जारी किया है।सलीम खान का कहना आरोप बेबुनियाद: रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की फैमिली को नोटिस दिए जाने के 11 दिन बाद ही एसएस काप्से (फॉरेस्ट ऑफिसर) का ट्रांसफर कर दिया गया। इन खबरों पर सलमान के फादर सलीम खान का कहना है, 'ये सिर्फ एक आरोप है। सही वक्त आने पर हमारी फैमिली अपनी सफाई देगी।'
ये भी पढ़ें: 'भारत' के अलावा प्रियंका के हाथ लगी एक और हिंदी फिल्म, शेयर की मूवी की स्क्रिप्ट
ये भी पढ़ें: इस मूवी के लिए अकेली न्यूयार्क गईं थीं तब्बू, बदल दी थी जिंदगी