हम भारतीय हमेशा ही अपने फिल्‍मी सितारों और किक्रेटर्स सरीखी हस्‍तियों का मुकाबला करने में लगे रहते हैं। उनकी निजी जिंदगी प्रसिद्धी और कमाई से खुद की तुलना करना चाहते हैं लेकिन क्‍या कभी आपने अपने पसंदीदा राजनेता की महीने की आमदनी पर गौर किया है। उससे भी आगे बढ़कर क्‍या कभी आपने विदेशी राजनेताओं की महीने की आमदनी के बारे में सोचा है। नहीं तो गौर करिएगा कि इनकी प्रसिद्धी के साथ ही साथ इनकी आमदनी के बारे में सुनकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। रूस के प्रधानमंत्री की कुल पगार यहां के राष्‍ट्रपति से भी ज्‍यादा है। आइए देखें इस क्रम में कहां के प्रधानमंत्री की कुल आमदनी है कितनी...।

1 . बराक ओबामा (यूनाईटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति)
    यूएस के प्रेसिडेंट बराक ओबामा प्रतिवर्ष 2,65,38,000 रुपये ($400,000) सैलेरी पाते हैं।
 
3 . व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)
    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रतिवर्ष 99,51,667.50 रुपये ($150,000) सैलेरी पाते हैं।

5 . शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति)
    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रतिवर्ष 13,42,364 रुपये सैलरी पाते हैं।

7 . मार्क रूट (नीदरलैंड के प्रधानमंत्री)
    नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट प्रति वर्ष 99,82,361 रुपये सैलरी पाते हैं।

9 . एंडा केनी (टायोसीच) (आयरलैंड के प्रधानमंत्री)
    आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी प्रति वर्ष 1,38,54,000 रुपये सैलरी पाते हैं।

11 . ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय
     ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय प्रतिवर्ष 368,51,64,000 रुपये सैलरी पाती हैं।

13 . हिलेरी क्लिंटन (लोक अध्यक्ष, राज्य के पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री)
     पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन प्रतिवर्ष 98,69,44,248 रुपये सैलरी पाती हैं।

15 . शिंजो आबे (जापान के प्रधानमंत्री)
     जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे प्रतिवर्ष 1,34,43,064 रुपये सैलरी पाते हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma