Salaar Box office collection day 5: पांचवे दिन भी धड़ाधड़ नोट काट रही प्रभास की फिल्म 'सालार'
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Salaar Box office collection day 5: हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, खून-खराबे, वायलेंस और लाउड बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए खुद को तैयार कर लीजिए क्योंकि हमारे साउथ सुपरस्टार प्रभास और पृथ्वीराज अपनी लेटेस्ट रिलीज में किसी भी हद को पार कर चुके हैं। 22 दिसंबर 2023 को प्रभास की फिल्म 'सालार' धमाकेदार तरीके से रिलीज हुई। कुछ समय पहले इस फिल्म सालार - पार्ट वन सीजफायर के मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर लॅाच किया। जिसे देखने के बाद अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। प्रभास की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन कमाल की कमाई करते हुए अपना खाता खोला।
क्या रहा अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' प्रशांत नीलकंतापुरम के डायरेक्शन में बनी है। सालार सीजफायर पार्ट 1 में साउथ की अच्छी खासी स्टार कास्ट शामिल है। इस मूवी में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बात करें, फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सैल्कनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म सालार ने पहले दिन 90.7 करोड़ की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन यानी फर्स्ट वीकेंड पर अच्छी छलांग मारते हुए फिल्म शनिवार को 56.35 करोड़ और रविवार को 61 करोड़ का बिजनेस किया। बात करें मंडे टेस्ट की फिल्म ने 42.50 करोड़ कमाते हुए मंडे टेस्ट और 23.50 करोड़ कमाई कर ट्यूजडे टेस्ट पास कर लिया है। जिसके साथ अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 278.90 करोड़ हो चुका है।
अब बात करें एडवांस बुकिंग की तो सैकनलिक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के जरिए 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'सालार' ने पिछले छह दिनों में 48.94 लाख से ज्यादा टिकट सोल्ड की है, जिसके जरिए फिल्म ने अब तक करीब 42 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, फर्स्ट डे के लिए सालार ने सबसे ज्यादा बुकिंग तेलुगु भाषा में की है। इसके बाद मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में टिकट बेची। बता दें कि फिल्म हिन्दी समेत तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल जैसी 5 भाषाओं में थिएटर में रिलीज होगी। बता दें कि प्रशांत नील की लास्ट रिलीज फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी। जिसने थिएटर में आते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली थी।