विश्व सुपर सीरीज फाइनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को भारत के बेहतरीन टेनिस स्‍टार श्रीकांत और सुपर स्‍टार सायना नेहवाल ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता. गौरतलब है कि अब दूसरा मुकाबला जीतते हुए सायना और श्रीकांत ने सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है. सायना और श्रीकांत की इस जीत ने टेनिस प्रेमियों को आशा की नई किरण दिखाई है.

38 मिनट तक चले गेम में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने ग्रुप (बी) के मुकाबले में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो को लगभग 38 मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-18 और 21-13 से शिकस्त दी. गौर करने वाली बात यह है कि पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे श्रीकांत ने बुधवार को एक घंटे तक चले पहले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जापान के केंतो मोमोतो से पहला गेम हारने के बाद 15-21, 21-16, 21-10 से जीत हासिल की थी.
बेहतरीन जीत के साथ की थी सायना ने शुरुआत
वहीं माना जा रहा है कि विश्व के चौथे नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भी अपना विजयी अभियान जारी रखा है.  ऐसे में उन्होंने ग्रुप ए के मुकाबले में कोरिया की सूंग जी ह्यून को 21-12, 21-18 से मात दी है. वहीं इससे पहले सायना नेहवाल ने पहले मुकाबले में शिजियान वांग को 21-17, 21-18 से हरा कर टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन जीत के साथ की थी.
दोनों को करना था शीर्ष आठ खिलाड़ियों का सामना
गौरतलब है कि स्टार शटलर सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत बुधवार से शुरू हुए विश्व सुपर सीरीज फाइनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती को पेश करने उतरे थे. चाइना सुपर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से लबरेज सायना और श्रीकांत को इस टूर्नामेंट में शीर्ष आठ खिलाडिय़ों का सामना करना था. इनमे से कुछ चैलेंज को दोनों पूरा कर भी चुके हैं और बढ़ रहे हैं सेमीफाइनल की ओर.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma