उलट फेर का शिकार होकर विश्व की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी और टॉप भारतीय शटलर सायना नेहवाल दो लाख 75 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापानी खिलाड़ी मिनात्सु मितानी से दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गई हैं।


जपानी स्टार शटलर के हाथों मिली मात जापान में हो रहे जापान सुपर सीरीज टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सायना नेहवाल को घरेलू खिलाड़ी मिनात्सु मितानी ने 40 मिनट में लगातार गेमों में 21-13, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया है। मितानी ने इससे पहले महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में एक और भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू को मात दी थी।              इससे पहले मितानी से सात मैचों में से पांच जीते थे साइना ने


दूसरी वरीयता प्राप्त सायना ने बुधवार को पहले राउंड में थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूंगपान को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी लेकिन ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली ये खिलाड़ी आगे अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। सायना और मितानी इससे पहले सात बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिनमें पांच बार सायना इस जापानी खिलाड़ी को हरा चुकी है, लेकिन इस बार मितानी ने इस भारतीय खिलाड़ी को अपने जाल में फंसा लिया और उलटफेर करते हुए अपने रिकॉर्ड को बेहतर करके 5-3 कर लिया है।          पूरे मैच में रंग में नहीं दिखीं साइना

इस पूरे मैच के दौरान ही विश्व की 18वीं रैंक की प्लेयर मितानी नंबर एक सायना पर हावी रहीं। सायना पूरे मैच में रंग में नहीं दिखीं और उन्होंने काफी लचर प्रदर्शन किया।  पहले गेम में एक समय ऐसा था जब मितानी ने सायना को 13-8 से पीछे छोड़ दिया था, जिसके चलते उसने तीन अंक की तुलना में लगातार पांच अंक जुटाए और एक गेम प्वाइंट भी हासिल किया। इसके बाद सायना ने वापसी करते हुए लगातार छह अंक लेकर 6-0 की बढ़त बनाई और एक समय दोनों खिलाड़ियों ने 14-14 और फिर 16-16 पर बराबरी भी की लेकिन फिर सायना का कंट्रोल छूट गया और मितानी 21-16 से गेम और मैच जीत लिया और सायना को गेम से बाहर कर दिया। दूसरे मैंचों में भी कुछ खास नहीं कर सके भारतीय खिलाड़ी           

जापान ओपन में शिकत कर रहे बाकी खिलाड़ी भी कुछ खास असर नहीं छोड़ रहे हैं। पुरुष एकल के दूसरे दौर में एच एस प्रणय को कोरिया के ली डोंग कियून ने 43 मिनट में 21-9, 21-16 से हरा कर बाहर कर दिया है तो अन्य भारतीयों पीवी सिंधू और महिला युगल विशेषज्ञ जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा, अजय जयराम, प्रदन्या गादरे तथा एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी अपने-अपने वर्ग में हार कर बाहर हो चुके हैं जबकि आनंद पवार और तरूण कोना तथा एन सिक्की रेड्डी क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए थे। अब टूर्नामेंट में केवल परूपल्ली कश्यप और तीसरी वरीय किदाम्बी श्रीकांत की चुनौती शेष बची है। और ये दोनो ही खिलाड़ी पुरुष एकल में एक दूसरे के सामने हैं। जाहिर है ऐसे में केवल एक ही भारतीय आगे जा पाएगा।        

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth