China Open Superseries: फाइनल मैच में हारीं सायना नेहवाल
खिताब की रक्षा नहीं कर सकी सायना
विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और गत चैंपियन भारत की सायना नेहवाल चीन की खिलाड़ी को मात देने में कामयाब नहीं हुई और और रविवार को चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना खिताब नहीं बचा पायीं। टॉप रेंकिंग खिलाड़ी सायना को उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी और छठी सीड चीन की ली जुईरूई ने 39 मिनट में लगातार गेमों के सीधे सेट्स में 21-12, 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। सायना ने सेमीफाइनल में सातवीं सीड चीन की वांग यिहान को पराजित किया था लेकिन फाइनल में वह जुईरूई का सामना करने में विफल हो गयीं। सायना ने 7 लाख डॉलर के इस टूर्नामेंट में फाइनल से पहले तक अपने हर मैच में शानदार खेल दिखाया था। लेकिन खिताबी मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जुईरूई ने सायना के खिलाफ अपने बेहतरीन परफार्मेंस के रिकार्ड को बरकरार रखा और जीत अपने नाम कर ली।इस साल का पांचवा फाइनल खेल रही थीं सायना
अब तक भारतीय स्टार बैंटमिंटन खिलाड़ी सायना के लिए 2015 बेहतरीन वर्ष साबित हो रहा था। लेकिन साल के अपने पांचवे फाइनल में वो अपना वर्चस्व कायम रखने में कामयाब नहीं हो सकीं। उन्होंने इंडिया ओपन सुपर सीरीज और इंडिया ग्रां प्री गोल्ड के खिताब जीते थे जबकि ऑल इंग्लैंड और विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन से पराजित हुयीं। हैदराबाद की सायना ने गत वर्ष चाइना ओपन का खिताब जीता था जिसके बाद उनके कॅरियर में नया उछाल आया था और उन्होंने इस वर्ष 2015 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन चाइना ओपन के खिताबी मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन जुईरूई की चुनौती उन पर भारी पड़ गयी।
inextlive from Sports News Desk