आसान जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश के बाद सीरीज से बाहर हुई सायना.


series से बाहरइंडियन शटलर साइना नेहवाल आज हांगकांग कोलोसियम के कोर्ट नम्बर-2 पर खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नटिप बी. से 21-17, 9-21, 21-15 से हार गई. सायना और पोर्नटिप के बीच यह मैच 50 मिनट तक चला. साइना ने आसान जीत के साथ हांगकांग सुपर सीरीज के दूसरे दौर में जगह बनाई थी, लेकिन कुल मिलाकर बुधवार का दिन भारतीयों के लिए निराशाजनक रहा. पारूपल्ली कश्यप और पीवी सिंधु को 350000 डॉलर इनामी राशि वाली सत्र की अंतिम सुपर सीरीज प्रतियोगिता के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.पहली हार
सत्र का अपना पहला खिताब जीतने की कोशिशों में जुटी दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी साइना को इंडोनेशिया की बेलेट्रिक्स मनुपुट्टी को हराने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी. भारतीय खिलाड़ी ने महिला सिंगल्स के 34 मिनट चले मुकाबले में 21-14, 21-16 से जीत दर्ज की. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने इससे पहले इस साल अप्रैल में इंडियन ओपेन में भी बेलाट्रिक्स को हराया था. 23 वर्षीय साइना गुरुवार को दूसरे दौर में थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक से भिड़ी जहां उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा. इस थाइ खिलाड़ी से सायना की यह पहली हार है. इससे पहले साइना ने अपने सभी छह मुकाबले जीते थे और पिछली बार जब ये दोनों खिलाड़ी चीन में भिड़ी थीं तो यह मुकाबला तीन गेम तक चला था.सिंधु भी outदुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को दूसरी वरीय थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन के हाथों 16-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि कश्यप को चीन के झेंगमिंग वैंग ने 21-14, 21-10 से हराया. उभरते हुए खिलाड़ी के श्रीकांत को भी पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में हार झेलनी पड़ी. उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई ने 21-18, 21-14 से हराया.male भी फेलप्रणव जैरी चोपड़ा और अक्षय दिवालकर की भारत की पुरुष डबल्स जोड़ी को भी मुहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतियावान की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों 18-21, 19- 21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. मनु अत्री और सुमित रेड्डी बी को भी 26 मिनट में व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनोव की रूस की जोड़ी के हाथों 9 -21, 15- 21 से हार झेलनी पड़ी.

Posted By: Subhesh Sharma