सानिया के बाद अब साइना ने भी दोबारा हासिल किया नंबर वन खिताब
अभी कुछ दिन ही हुए है जब डबल्स टेनिस प्लेयर के तौर पर भारत की सानिया मिर्जा ने नंबर बनने का गौरव हासिल किया है और अब स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने दोबारा अपना जलवा कायम करते हुए नंबर का खिताब हासिल कर लिया है. इससे पहले साइना दो अप्रैल को आधिकारिक रूप से चीन की ली जुरेई को अपदस्थ कर विश्व की नंबर वन शटलर बनी थीं, लेकिन मलेशियन ओपन के सेमीफाइनल में जुरेई के हाथों मिली हार से वह नंबर वन रैंकिंग गंवा बैठी थीं और 9 अप्रैल को दूसरे स्थान पर पहुंच गई थीं. इसके एक सप्ताह बाद ही फिर से वह नंबर एक बन गईं हैं. हालांकि सात से 12 अप्रैल तक हुई सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज में साइना और जुरेई ने हिस्सा नहीं लिया था और इसी का फायदा साइना की रैंकिंग पर हुआ.
विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग नीति के अनुसार इसका फैसला पिछले 52 महीनों के दौरान श्रेष्ठ 10 प्रतियोगिताओं से अर्जित अंकों के आधार पर होता है. साइना के पिछले 10 श्रेष्ठ टूर्नामेंट से अर्जित रैंकिंग अंक 80191 हो गए हैं, जो पहले 78541 थे. यही नहीं स्पेन की कैरोलिन मारिन अब रैंकिंग में दूसरे और जुरेई तीसरे नंबर पर पहुंच गईं हैं. भारत की दूसरी महिला शटलर पीवी सिंधू शीर्ष-10 से बाहर होकर 12वें नंबर पर पहुंच गईं हैं. वह पहले नौवें पायदान पर थीं.पुरुष रैंकिंग में भारत के किदांबी श्रीकांत चौथे नंबर पर बने हुए हैं. सिंगापुर ओपन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पारुपल्ली कश्यप 14वें नंबर पर हैं. इसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एचएस प्रणय 15वें नंबर पर हैं.
Hindi News from Sports News Desk