क्यों हैं ज्वाला और साइना आमने सामने?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में हैदराबाद हॉटशॉट्स की तरफ से खेल रहे हिदायत ने लीग में विदेशी खिलाड़ियों के साथ भेदभाव की शिकायत की थी.पूर्व ओलंपिक और विश्व चैंपियन हिदायत को हैदराबाद की टीम ने 15000 डॉलर में खरीदा था लेकिन उनका मानना है कि ये कीमत उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है.लेकिन हैदराबाद हॉटशॉट्स में हिदायत की टीम साथी साइना ने कहा कि हिदायत एक रिटायर्ड खिलाड़ी हैं और उन्हें इस सच्चाई को समझना चाहिए कि उन्हें ऊंची कीमत नहीं मिल सकती.प्रतिक्रियासाइना की ये टिप्पणी देश की दिग्गज युगल खिलाड़ी ज्वाला को नागवार गुजरी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "तौफीक़ हिदायत महान खिलाड़ियों में से एक हैं और मुझे नहीं लगता कि आप उनके दृष्टिकोण को सिर्फ इसलिए ख़ारिज कर दें कि वह एक रिटायर्ड खिलाड़ी हैं."
आईबीएल में दिल्ली की टीम की तरफ़ से खेल रही ज्वाला ने कहा, "मैं नहीं जानती कि उन्हें और उनके रुतबे को सम्मान दिए बिना कोई कैसे उनके बारे में ऐसी बात कर सकता है. यह सच में दुखद है."हालांकि ज्वाला ने ट्विटर में अपनी प्रतिक्रिया में साइना का नाम नहीं लिया है लेकिन उनके संदर्भ में बात करते हुए कहा है कि उन्हें हिदायत की चिंताओं को समझना चाहिए.
ज्वाला ने कहा, "आप चाहे कितनी भी बड़ी खिलाड़ी बन गईं लेकिन आपको साथी खिलाड़ियों की भावनाओं को समझना चाहिए और उस पर विचार करना चाहिए."स्पष्टीकरणउन्होंने कहा, "कोई भी उनसे उनकी उपलब्धियों को सिर्फ इसलिए नहीं छीन सकता है वह रिटायर हो गए हैं. वह सबसे महान बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और हमेशा रहेंगे. यह पैसों का मामला नहीं है बल्कि सम्मान का मामला है."हालांकि साइना ने इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देते हुए टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा, "मुझे पता नहीं है कि यह मामला अख़बारों में कैसे आ गया. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि तौफीक़ मेरे लिए परिवार की तरह हैं. उनके जैसा कोई नहीं हो सकता."साइना से जब ज्वाला के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे पता नहीं यह विवाद कहां से शुरू हुआ. मुझे तौफीक़ से कोई परेशानी नहीं है और मैं उन्हें बहुत सम्मान देती हूं."