'सेक्रेड गेम्स' के जरिए सैफ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने का फैसला किया था। उनका यह तीर सटीक निशाने पर लगा। उनके इस कदम के बाद अब कई 'ए-लिस्ट' एक्टर्स की हिम्मत बढ़ गई है...


कानपुर (हिटलिस्ट)। सैफ अली खान कभी उन एक्टर्स में से नहीं रहे जो अपने प्रोजेक्ट की रिलीज से पहले नर्वस हो जाएं। इधर सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन रिलीज होना है और उधर सैफ इंग्लैंड में अपनी फैमिली के साथ रिलैक्स कर रहे हैं। एक साल पहले सैफ वह बड़े स्टार साबित हुए थे जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाने का फैसला किया था। उनके बाद तो यह ट्रेंड फॉलो करने वालों की बाढ़ सी आ गई है।करियर में अब कुछ अलग करना है


सैफ का कहना है, 'मैं रास्ता बनाकर कुछ हासिल करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मुझे 'ओटीटी' का पोस्टर ब्वॉय नहीं बनना है। रैट रेस में हिस्सा लेना एक खराब चीज है। मैं अपनी वाइफ (करीना कपूर खान) के साथ डिस्कस कर रहा था कि मैं अपना करियर टॉम हार्डी की तरह बनाना चाहता हूं जो बैटमैन में विलेन का रोल करने से लेकर टॉप-नॉच शो (टैबू) भी करते हैं। करियर की इस स्टेज पर मैं कुछ अलग करना चाहता हूं।''कभी फिनायल पीने का मन नहीं किया'

सेक्रेड गेम्स में सैफ 'सरताज सिंह' का रोल कर रहे हैं, जिसकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है। क्या इस कैरेक्टर से वह किसी तरह रिलेट कर पाते हैं? इसका जवाब अपने सिग्नेचर डार्क ह्यूमर के साथ देते हुए सैफ कहते हैं, 'मैंने सरताज की तरह हताश कभी महसूस नहीं किया। वह सुसाइड करने की सोचता है। मेरी मूवीज की वजह से मेरा कभी फिनायल पीने का मन नहीं किया है।'Sacred Games 2: Netflix पर आज लांच होगी सीरिज, पंकज त्रिपाठी ने एक टेक में दिया 11 मिनट लंबा डायलॉगफैमिली, दोस्त हैं अहमसैफ के पास इस वक्त एक से बढ़ कर एक ऑफर्स हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने 'अमेजन प्राइम' के लिए अली अब्बास जफर का पॉलिटिकल ड्रामा तांडव साइन किया है। अपने करियर का बेस्ट पीरियड एंज्वाॅय कर रहे सैफ का कहना है, 'सक्सेस और फेलियर के बावजूद मेरी एबिलिटीज वहीं की वहीं रहती हैं। मुझे मेरा कॉन्फिडेंस या खुशी मेरे करियर से नहीं मिलती है। काम के बाहर भी मेरी बेहतरीन फैमिली और प्यारे दोस्तों के साथ अलग दुनिया है।'mohar.basu@mid-day.comअधूरा रह गया दिया मिर्जा सहित इन बाॅलीवुड सेलेब्स का कमिटमेंट, शादी के कुछ ही सालों में हो गया तलाक

Posted By: Vandana Sharma