'बाजार' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सैफ अली खान बने गॉड फादर बताए मनी मेकिंग के ये डर्टी सीक्रेट्स
कानपुर। सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' का ट्रेलर जारी होते ही यू ट्यूब पर टॉप ट्रेंड में आ गया। वहीं लोगों ने भी इस ट्रेलर को काफी प्यार दिया और महज कुछ ही घंटों में करोडो़ व्यूज की बारिश कर दी। हालाकिं फिल्म की कहानी की बात की जाए तो वो शुरु होती है इलाहाबाद के मिडिल क्लास लड़के से जो मुंबई आ कर बडा़ आदमी बनना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है। वहीं सैफ अली खान एक ऐसे बिजनेसमैन की भूमिका में दिखे जिसे सिर्फ पैसा और गणित समझ में आती है। सैफ ने फिल्म में पैसे कमाने के के दो इंम्पॉर्टेंट रूल्स बताए। फिल्म में राधिका आप्टे इलाहाबादी लड़के के लव इंट्रेस्ट की भूमिका निभा रही हैं। अब देखना ये है कि क्या वो लड़का अपने बडे़ सपनों को सैफ की पैसे कमाने की ट्रिक के साथ पूरा कर पाएगा या सपने न पूरे होने पर अपनी जान देने पर मजबूर होगा।
सैफ ने पैसे कमाने के बताए ये ट्रिक
फिल्म 'बाजार' के ट्रेलर में सैफ ने कई दमदार डायलॉग बोले हैं जिनमें पैसे कमाने की प्रेरणा छुपी है। सैफ के ये डायलॉग हैं, 'पैसा वही कमा सकता है जिसे भूख हो', 'मुझे सिर्फ प्रॉफिट में इंट्रेस्ट है', 'पैसा उसका है जो धंधा जानता है और मैं हूं धंधो नो गंदो छोकरो'। वहीं राधिका आप्टे ने भी फिल्म में कई दमदार डायलॉग डिलीवर किए हैं जिनमें से एक है, 'बडा़ आदमी बनने के लिए लाइन क्रॉस करनी पड़ती है।' दमदार डायलॉग और बेहतरीन अभिनय से फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही फैंस में तहलका मचा दिया और इसमें लोगों ने सैफ अली खान के रोल को काफी पसंद भी किया। फिलहाल आप यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
'सेक्रेड गेम्स' 'सीजन 2' का टीजर वीडियो हुआ रिलीज, इस पार्ट में ये बातें होंगी खास
कुर्ता पाजामा पहन तैमूर ने गणेश पूजा के बाद मामा संग खेला फुटबाल, ऐसे सीख रहे किक मारना