अक्‍सर लड़कियां ट्रेन में अकेले सफर करती हैं। कभी किसी खास काम के लिए या कभी अपनी पढ़ाई दूसरे शहर में जाकर करने के लिए। आप ने भी कभी ना कभी अकेले सफर तय किया होगा या करती होंगी। हम आज उन गर्ल्‍स के लिए टिप्‍स लेकर आये जो अक्‍सर ट्रेन में सफर तय करती हैं।


2- बचपन से हमें हमारे मम्मी-पापा यही सिखाते हैं कि हमें अजनबियों से बात नहीं करनी चाहिए। तो बचपन में सीखी गई इस बात का पालन करें। जब आप अकेले सफर कर रही हों तो खासतौर से अजनबियों से बात करने से बचें।

4- ट्रेन में सोते समय अपनी सीट पर बची खाली जगह को अपने सामान से कवर कर लें। नहीं तो कोई भी ऐसा व्यक्ति आपके पास आकर बैठ सकता हैं जो नीयत का बुरा हो। सोते समय भी हमेशा एलर्ट होकर सायें।

6- ट्रेन में अपने बारे में ज्यादा कुछ न बताएं और न ही अपनी कोई भी पर्सनल बात किसी से शेयर करें। और फोन पर बात करते समय भी अपनी डिटेल्स देने से बचें। नहीं तो आपकी बातें सुनकर कोई भी उसका फायदा उठा सकता है।

7- अपने सामान का ध्यान रखें। और खा़सतौर से अपने फोन का, क्योंकि अगर किसी की नज़र किसी चीज़ पर सबसे पहले पड़ती हैं तो वह फोन ही हैं। जिसको चुराने की ताक में अक्सर कुछ लोग रहते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra