क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की ट्रैनिंग किसी के लिए भी सबसे महत्‍वपूर्ण चीज हो सकती है. लेकिन सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस ट्रैनिंग को छोड़कर वसीम अकरम से ट्रैनिंग लेने चले गए. आइए जानें ऐसा कब और कहां हुआ.


जब सचिन को छोड़े भागे अर्जुनमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल का एक मैच होना है. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इसी मैदान में अपने पिता से ट्रैनिंग ले रहे थे. तभी वहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपनी प्रैक्टिस के लिए पहुंच गई. टीम के साथ उनके बॉलिंग कोच वसीम अकरम भी पहुंचे थे. अकरम को देखते ही अर्जुन तेंदुलकर पिता की ट्रैनिंग छोड़कर वसीम अकरम से बॉलिंग टिप्स लेने चले गए. ब्रायन लारा को किया आउट
अर्जुन के बारे में मीडिया से बात करते हुए अकरम ने कहा कि मैं पिछली गर्मियों में इंग्लैंड में अर्जुन तेंदुलकर से मिला था. उन्होंने कहा कि तब एक प्रदर्शनी मैच के दौरान अर्जुन ने ब्रायन लारा को आउट करने का करिश्मा करके दिखाया था. यही नहीं तब वह सिर्फ 15 साल का बच्चा था. उन्होंने कहा कि वह अर्जुन को एक्शन, स्विंग और फिटनेस बनाए रखने की ट्रैनिंग दे चुके हैं. क्योंकि फिटनेस किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अहम चीज है.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra