Microsoft CEO Satya Nadella: सचिन-विराट में कौन है पसंदीदा क्रिकेटर, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली (पीटीआई)। Microsoft CEO Satya Nadella माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को भी क्रिकेट उतना ही पसंद है, जितना अन्य भारतीयों को। मगर जब उनसे सचिन और विराट में किसी एक क्रिकेटर को चुनने को कहा गया तो वह शांत हो गए। नडेला इन दिनों भारत दौरे पर हैं और बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसीडेंट अनंत माहेश्वरी ने नडेला से क्रिकेट से जुड़ा वो सवाल पूछा, जो हर समय चर्चा में रहता है। भारतीय फैंस के बीच सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन महान है, इसको लेकर हमेशा बहस होती है। अब जब इस सवाल का सामना सत्या नडेला को करना पड़ा तो उनका जवाब सुनने लायक था।
सत्या नडेला ने दिया ये जवाबसचिन-विराट में फेवरेट क्रिकेटर कौन है, इस पर जवाब देते हुए सत्या नडेला ने कहा, 'यह किसी एक धर्म को चुनने जैसा है। मैं कहना चाहूंगा कि सचिन कल थे और विराट आज हैं।' भारतीय मूल के सत्या नडेला को क्रिकेट से कितना प्यार है, इसका झलकियां उनकी किताब हिट रिफ्रेश में दिखती हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि क्रिकेट के चलते उनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में कितना बदलाव आया। नडेला कहते हैं, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज मैं कहां हूं मगर क्रिकेट हमेशा मेरे जेहन में रहेगा। इस खेल से जुड़ी खुशनुमा यादें और उतर-चढ़ाव हमेशा दिमाग में रहेगा।
कुंबले के साथ जुड़कर हई खुशीसत्या नडेला ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र भी किया। बता दें कुंबले ने स्पेक्टकॉम टेक्नोलॉजी नाम का एक स्टार्टअप शुरु किया है। प्रशंसक इस खेल में ज्यादा रुचि ले सके इसके लिए कुंबले की कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर स्मार्ट बैट तैयार किया है। भारत के बेहतरीन गेंदबाज रहे कुंबले ने नई टेक्नोलॉजी कंपनी खोली है। इसके अंतर्गत कुंबले ने सबसे पहले एक स्मार्ट बैट को लॉन्च किया। कुंबले ने इस बल्ले को 'पॉवर बैट' नाम दिया। माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया यह पॉवर बैट आर्टिफिशियल इंटेजीलेंस से लैस है, जोकि लाइव मैच के दौरान टीवी देख रहे दर्शकों को बल्लेबाज द्वारा लगाए शॉट की एडवांस्ड जानकारी दे सकता है।