सचिन तेंदुलकर ने की भविष्यवाणी, दूसरे टेस्ट में चमक सकते हैं ब्राॅड
नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना काल के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। यह मुकाबला मेजबान टीम के लिए जीतना बहुत जरूरी है। इंग्लिश टीम पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में सीरीज में बराबरी पर आने के लिए अंग्रेज ये मैच जीतना चाहेंगे। चूंकि कोरोना संकट के चलते पूरी दुनिया में सिर्फ यही इंटरनेशनल मैच हो रहा। इसलिए सभी इसे घर पर देख रहे। मैच का लुत्फ उठाने वालों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी हैं।
सचिन को ब्राॅड से काफी उम्मीद
सचिन सिर्फ मैच नहीं देख रहे बल्कि उसका एनालिसिस भी कर रहे और अपनी बात ट्वीट करके कह रहे। इस बार उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड को लेकर भविष्यवाणी की है। सचिन को उम्मीद है कि ब्राॅड इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेंगे। सचिन ने ट्वीट में लिखा, 'स्टुअर्ट ब्राॅड की चाल काफी अलग लग रही। मुझे लग रहा कि वह मैदान में काफी कमाल करने वाला है।' ब्राॅड को पहले टेस्ट में विंडीज के खिलाफ टीम में नहीं रखा गया था, हालांकि दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई।
There is a spring in @StuartBroad8&यs walk and I have a feeling that he is out on the field with plenty to show. #ENGvWI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt)इंग्लैंड ने पहले दिन 35 ओवरों में तीन विकेट गंवाए लेकिन सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली और बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी ने खेल को अपने पक्ष में मोड़ दिया। यह साझेदारी लगभग तीन पूर्ण सत्रों तक चली और दोनों खिलाड़ियों ने शतक बनाए। 372 गेंदों में 120 पर सिबली के आउट होने से स्टैंड खत्म हो गया और स्टोक्स अंततः 356 गेंदों में 176 रन पर आउट हो गए। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन पर घोषित की।