इमरान खान के खिलाफ ही सचिन ने खेला था अपना पहला मैच
कानपुर। पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट से इतर राजनीती के चलते चर्चा में आए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। पाक में हुए आम चुनाव में इमरान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि कभी पाकिस्तान के कप्तान रहे इमरान अब अपने मुल्क के सुल्तान बन जाएंगे। खैर इमरान को राजनीति में बादशाहत तो अभी मिली मगर क्रिकेट जगत में उन्होंने सालों पहले झंडे गाड़े थे। उन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान ने इकलौता क्रिकेट वर्ल्ड कप 1992 में जीता था। इमरान ने जब टीम की कमान संभाली तो पाकिस्तान की किस्मत ही पलट गई थी। यह हम नहीं उनके रिकॉर्ड कहते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इमरान को 30 साल की उम्र में कप्तानी मिली थी। वह 1982 से 1992 तक लगभग 10 साल पाकिस्तान के कप्तान रहे। यही नहीं उनकी अगुआई में पाक टीम जब-जब भारत के खिलाफ खेलती थी तो ज्यादातर जीत ही मिलती थी। इमरान ने बतौर कप्तान भारत के खिलाफ कुल 23 वनडे खेले जिसमें 19 में उन्हें जीत मिली जबकि 4 मैच हाथ से निकल गए। यही नहीं टेस्ट रिकॉर्ड तो और ज्यादा बेहतर है। टेस्ट में वह भारत से कभी नहीं हार बल्कि 4 मैचों में उन्हें हिंदुस्तान को शिकस्त जरूर दी। वर्ल्ड कप जीतकर बने सितारेपाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आज तक सिर्फ एक क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है और इसका पूरा श्रेय इमरान खान को जाता है। साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप आयोजित किया गया। पाकिस्तान टीम शुरुआत में तो मैच हारती गई मगर एक बार जब वह लय में लौटे तो विश्व विजेता बनकर ही अपने वतन वापस गए। इमरान खान की अगुआई में पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस मैच के हीरो इमरान खान ही रहे जिन्होंने 72 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, सचिन ने 1989 में पहला टेस्ट और वनडे खेला था और दोनों ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले। उस वक्त पाक टीम के कप्तान इमरान खान थे। उन्होंन टेस्ट मैच तो ड्रा करा लिया वहीं वनडे में भारत को 7 रन से करारी शिकस्त दी। अपने डेब्यू वनडे में सचिन जीरो रन पर आउट हो गए थे।1992 वर्ल्ड कप जीतकर भी भारत को हरा नहीं पाए थे पूर्व कप्तान इमरान खानपाकिस्तान के इमरान खान जैसे हैं विराट कोहली, जानिए किसने कहा था ये