फ़ुटबॉल से जुड़े सचिन और गांगुली
वैसे तो इसके मुक़ाबले सितंबर में शुरू होंगे लेकिन रविवार को इस लीग के आयोजकों ने आठ फ्रेंचाइज़ी टीमों का एलान कर दिया.फ्रेंचाइज़ी मालिकों में कोई छोटे-मोटे नाम नहीं बल्कि खेलों को दुनिया के बडे नामों के अलावा बॉलीवुड के बडे सितारे और कॉरपोरेट दिग्गज भी शामिल है.मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पीवीपी वेंचर्स के साथ मिलकर कोच्चि फ्रेंचाइजी ख़रीदी है.भारत के ही एक और क्रिकेट सितारे और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने तो एक क़दम आगे बढ़कर स्पेनिश लीग की दिग्गज टीम एटलेटिको मेड्रिड और बिजनेसमैन हर्षवर्धन नेवतिया, संजीव गोयनका और उत्सव पारेख के साथ मिलकर कोलकाता फ्रेंचाइज़ी अपने नाम की.बॉलीवुड भी पीछे नहीं
रही खिलाड़ियों की बात तो इसमें अधिकतर वे खिलाड़ी होंगे जिन्होने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल को अलविदा कहा है. हर टीम में कुल 20-22 खिलाड़ी हो सकते है जिनमें 8-10 विदेशी तथा बाक़ी भारतीय फ़ुटबॉलर होंगे.इनमें कई युवा भारतीय फ़ुटबॉलर भी होंगे. सुनने में ऐसा भी आ रहा है कि हर टीम को एक मार्की फ़ुटबॉलर दिया जाएगा. यह मार्की खिलाड़ी वह होगा जिसने हाल ही में अंतराष्ट्रीय फ़ुटबॉल छोडी हो इनमें माइकल लोरेन, थियरे हैनरी और लुई फिगो का नाम भी चर्चा में है.
फिलहाल तो बस यही कहा जा सकता है कि जब तक खिलाड़ियों की नीलामी नहीं हो जाती तब तक थोड़ा इंतज़ार करना ही ठीक है.