रूस ने यूक्रेन के देश भर में रेल स्टेशनों और अन्‍य सप्लाई लाइन टारगेट पर बमबारी करके यूक्रेन में वेस्टर्न हथियारों के फ्लो को बाधित करने की कोशिश कि है। वहीं यूरोपीय यूनियन कंट्रीज के देश रूसी तेल और रिफाइंड प्रोडक्ट का आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए बोल रहा है।


लीव (एपी)। यूक्रेन के मेयर के अनुसार, मारियुपोल में अज़ोवस्टल स्टील प्‍लांट में बुधवार को भी भारी लड़ाई हुई। रूसी सेना ने कहा कि उसने यूक्रेन भर में पांच रेलवे स्टेशनों पर बिजली सुविधाओं को नष्ट करने के लिए समुद्र और हवाई मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। साथ ही बताया कि तोपखाने और विमानों ने सेना के गढ़ों , ईंधन और गोला-बारूद के डिपो पर भी हमला किया। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस पर "यूक्रेन में डर फैलाने के लिए मिसाइल आतंकवाद टैक्टिक्स का सहारा लेने" का भी आरोप लगाया है।युद्ध के मैदान पर दिया जाएगा जवाब


मध्य यूक्रेन में चर्कासी और डीनिप्रो में बुधवार रात देश भर के शहरों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए और राजधानी कीव के पास हमलों की सूचना दी गई। डीनिप्रो में एकअधिकारियों ने कहा कि एक रेल सुविधा प्रभावित हुई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो से पता चलता है कि वहां एक पुल पर हमला किया गया था। अपने रात के वीडियो संबोधन में हमलों का जवाब देते हुए, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा किइन सभी अपराधों का जवाब कानूनी और व्यावहारिक रूप से युद्ध के मैदान पर दिया जाएगा।हथियारों की डिलीवरी को बाधित करने के लिए किया हमला

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रेल बुनियादी ढांचे पर हमले पश्चिमी हथियारों की डिलीवरी को बाधित करने के लिए थे। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि रूसियों ने पश्चिमी शहर लीव के आसपास महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को प्रभावित करने की कोशिश की है, विशेष रूप से रेलमार्गों को लक्षित करते हुए किया है। लकिन यूक्रेन के प्रयास पर इसका कोई प्रभावनहीं पड़ा है। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूरोपीय संसद को बताया, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम रूसी तेल के लेन देन को समाप्त कर दें।

Posted By: Kanpur Desk