Make in India को बढ़ावा देकर पीएम मोदी 'सही काम' कर रहे हैं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
मॉस्को (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्लादिवोस्तोक में 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEF) में रूसी निर्मित कारों पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया पहल की तारीफ की। पुतिन ने कहा कि आप जानते हैं, तब हमारे पास घरेलू स्तर पर निर्मित कारें नहीं थीं, लेकिन अब हमारे पास हैं। यह सच है कि वे मर्सिडीज या ऑडी कारों की तुलना में मामूली दिखती हैं, जिन्हें हमने 1990 के दशक में बड़ी मात्रा में खरीदा था, लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है।
पार्टनर्स को फाॅलो करना चाहिए
पुतिन ने कहा मुझे लगता है कि हमें अपने कई पार्टनर्स को फाॅलो करना चाहिए। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को बढ़ावा देने में सही काम कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि रूसी निर्मित ऑटोमोबाइल का उपयोग करना बिल्कुल ठीक है। इससे हमारे डब्ल्यूटीओ दायित्वों का कोई उल्लंघन नहीं होगा, यह राज्य की खरीद से संबंधित होगा। हमें इस संबंध में एक सीरीज बनानी चाहिए कि विभिन्न वर्गों के अधिकारी कौन सी कारें चला सकें, ताकि वे घरेलू स्तर पर निर्मित कारों का उपयोग करें। पहले भी की पीएम की तारीफ
जून में मॉस्को में एक आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए पुतिन ने मोदी को रूस का एक महान मित्र कहा था और 'मेक इन इंडिया' पहल की प्रशंसा की थी। भारत में हमारे मित्र प्रधानमंत्री मोदी ने कई साल पहले 'मेक इन इंडिया' पहल शुरू की थी। इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर वास्तव में प्रभावशाली प्रभाव पड़ा है। जो अच्छा काम कर रहा है उसका अनुकरण करने में कोई नुकसान नहीं होगा, भले ही इसे बनाने वाले हम नहीं बल्कि हमारे दोस्त हों। 'मेक इन इंडिया' पहल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई थी