रूस में सामंतवादी प्रथा को खत्म करने वाले महान क्रांतिकारी नेता व्लादिमीर लेनिन के शव को लेकर लड़ाई अभी भी जारी है। रूस के लॉ मेकर एक नया कानून बनाएंगे ताकि लेनिन के शव को दफना सके। वैसे लेनिन का जन्म 22 अप्रैल को हुआ था आइए आज उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनजानी बातों को भी जान लें...
2. शव के संरक्षण में 2 लाख डॉलर का खर्चरूसी बायोमेडिकल टेक्नोलॉजी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर लेनिन के शव की देखभाल 1924 में तब से कर रही है जब पहली बार लेनिन की लाश जनता के दर्शन के लिए मॉस्को के रेड स्क्वेयर में रखी गई थी। हालांकि सोवियत संघ के टूटने के बाद से लेनिन का शव दफनाने की मांग उठती रही है। लेनिन की लाश के संरक्षण पर रूसी सरकार ने पिछले साल दो लाख डॉलर खर्च किए थे।4. कालेज ने निकाले गए थे बाहर :
कॉलेज के दिनों में लेनिन को तानाशाही विरोधी छात्र प्रदर्शनों में भाग लेने के कारण और मार्क्सवादी संगठन बनाने के कारण कई बार कॉलेज से निकाला गया था। समाज सुधारक कार्य करते करते उनकी मुलाकात एक महिला समाज सुधारक क्रुप्स्काया से हुई जिससे ब्लादीमीर इलिच लेनिन ने बाद में शादी कर ली।
5. फिर भी लिख डाली कई किताबें :
23 फरवरी 1918 में लेनिन ने सोवियत प्रजातंत्र की रक्षा के लिए मजदूर किसान लाल सेना का गठन किया। लेनिन ने अपने जीवन काल में कई पुस्तकें और कविताएं लिखी जैसे:- "क्या करें", "रूस में पूंजीवाद का विकास ","रूसी सामाजिक जन वादियों के कर्तव्य"
International News inextlive from World News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari