यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एक रूसी हमले में 22 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई है। यह जानकारी कीव के अधिकारियों द्वारा एक ऑफिशियल बयान में दी गई।


कीव (रॉयटर्स)। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 6 महीने से यु्द्ध लगातार जारी है। ऐसे में बुधवार को यूक्रेन जब अपनी आजादी की 31वीं वर्षगांठ मना रहा था। उसी बीच रूस के एक मिलाइल हमलें में 22 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को हमले के लिए चेताया था और सार्वजनिक समारोह रद्द कर दिए थे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले डोनेट्स्क के पश्चिम में लगभग 145 किमी (90 मील) पश्चिम में छोटे शहर चैप्लिन में एक ट्रेन पर मिसाइलों से हमला हुआ है, जिसमें हमारे 22 नागरिक की मौत हो गई है।रूस जिम्मेदार ठहराया जाएगा
इसके बाद जेलेंस्की ने एक और वीडियो में कहा कि यूक्रेन ने जो कुछ भी किया उसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। जेलेंस्की के सहयोगी क्यारीलो टायमोशेंको ने बाद में कहा कि रूसी सेना ने चैप्लिन पर दो बार गोलाबारी की थी। उन्होंने एक बयान में कहा कि पहले हमले में एक लड़के की मौत हो गई जब एक मिसाइल उसके घर पर लगी और बाद में 21 लोगों की मौत हो गई। इस मामले पर रूसी रक्षा मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं दी। रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है।अमेरिकी विदेश मंत्री ने हमले को बताया अत्याचार हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन में नागरिकों से भरे एक ट्रेन स्टेशन पर रूस का मिसाइल हमला एक तरह का अत्याचार है। हम दुनिया भर के भागीदारों से यूक्रेन के साथ खड़े होने और रूसी अधिकारियों के लिए जवाबदेही की तलाश जारी रखेंगे। रूस की सेना ने कीव शहर को छोड़कर खार्किव, मायकोलाइव, निकोपोल और डीनिप्रो जैसे सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाया है।

Posted By: Kanpur Desk