रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन के पास अब एक और नया हथियार आ गया है। ये हथियार अपने मुंह से आग उगलता है। दुश्मन चाहें कहीं भी छिपा हो। इस हथियार की मदद से उसका उसी जगह पर खात्मा किया जा सकता है। इस हथियार का नाम ड्रैगन ड्रोन है। जानिए और क्या क्या खास है इस हथियार में-

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रूस और यूक्रेन के बीच एक लंबे समय से युध्द चल रहा है। जिसके खत्म होने की कोई उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। ऐसे में इस भयंकर युध्द में यूक्रेन के बेड़े में एक और बेहद खतरनाक हथियार शामिल हो गया है। इस हथियार को ड्रैगनड्रोन, फ्लेमथ्रोअर, और थर्माइट ड्रोन के नाम से बुलाया जा रहा है। इस ड्रोन के एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

क्या है ड्रैगन ड्रोन के वायरल वीडियो में

ड्रैगनड्रोन का जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। उसमें एक रूसी जगह देखी जा सकती है। इस जगह में ऊंचे-ऊंचे पेड़ दिख रहे हैं। इन पेड़ों के नीचे रूस के हथियारबंद सैनिक और बख्तरबंद गाड़ियां छिपी हुई दिख रही हैं। तभी अचानक से ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई देता है। जो कि पेड़ों के ऊपर से नीचे की तरफ आग की तेज लहर छोड़ता है। आपको बता दें कि ये कोई मामूली आग नहीं है। बल्कि जहां भी ये आग गिरती है, उसी जगह पर पिघले हुए लावे की तरह चिपक जाती है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ये आग पेड़ों को पूरी तरह से जला देती है। इसके साथ ही इसमें धमाके भी होते हैं। डिफेंस की भाषा में इस हथियार को थर्माइट ड्रोन कहा जाता है। आपको बता दें कि वायरल हो रहा ये वीडियो खुद यूक्रेन की सेना ने अपने टेलीग्राम हैंडल पर शेयर किया था। जिसके बाद इस वीडियो ने X पर हंगामा मचा दिया।

यूक्रेन के फेवरेट हथियारों में है ड्रैगन ड्रोन

ड्रैगन ड्रोन यूक्रेनी सैनिकों का फेवरेट हथियार है। ये पहली बार नहीं है जब यूक्रेन की सेना इस तरह के हथियार को यूज कर रही है। इससे पहले भी यूक्रेन के सैनिकों ने रूस के सैनिकों पर थर्माइट बम का यूज किया था। आपको बता दें कि इस तरह के ड्रोन का संचालन यूक्रेन की 108 वीं सेपरेट टेरिटोरियल डिफेंस ब्रिगेड करती है। ये ड्रोन पहले छिपे हुए दुश्मनों पर आग उगलता है। उसके बाद बचा हुआ हथियार नीचे गिरा देता है। जिससे बचे हुए इलाके में आग लग जाती है और गाड़ियों से लेकर सबकुछ जलकर खत्म हो जाता है।

आखिर क्या है थर्माइट

इस ड्रोन में थर्माइट का यूज होता है। थर्माइट एक हाई टेंपरेचर वाला केमिकल मिक्सर है। जिसमें जंग लगा हुआ आयरन ऑक्साइड और एल्यूमीनियम पाउडर मिलाया जाता है। इस थर्माइट का टेंपरेचर 2204 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा होता है। जिसकी वजह ये जिस भी चीज पर गिरता है, वो पिघल जाती है।

22 सेकेंड में दुश्मन का खात्मा

ड्रैगनड्रोन केवल 22 सेकेंड में दुश्मन का खात्मा कर देता है। आग उगलने वाले इस ड्रोन में नीचे की तरफ एक या ज्यादा कंटेनर लगाए जाते हैं। एक कंटेनर करीब 22 सेकेंड तक जलता है और इतने ही टाइम में ये दुश्मन को खत्म कर देता है।

Posted By: Inextlive Desk