Russia Ukraine crisis: यूक्रेन का दावा, 50 रूसी सैनिक मारे और चार टैंक किए नष्ट, लोगों को आर्मी में भर्ती होकर लड़ने का दिया प्रस्ताव
कीव (रायटर्स)। यूक्रेन की सेना ने गुरुवार को कहा इसने पूर्वी इलाके के पास एक सड़क पर चार रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया है। वहीं लुहान्स्क क्षेत्र के एक शहर के पास 50 सैनिकों को मार डाला। साथ ही पूर्व में एक छठा रूसी विमान भी मार गिराया। हालांकि रूस ने इन खबरों का खंडन किया है कि उसके विमान या बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया गया है। यूक्रेन की सीमा रक्षक सेवा ने कहा कि उसके तीन सैनिक दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में मारे गए हैं और कई घायल हो गए।
लोगों को सेना में शामिल होने का प्रस्ताव
इस बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने अपने नागरिकों के लिए खुला प्रस्ताव दिया है। डिफेंस मिनिस्टर का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस लड़ाई में हिस्सा लेना चाहता है वह हथियार उठाकर टेरिटोरियल डिफेंस फोर्स ज्वाॅइन कर सकता है। यही नहीं वहां की पुलिस ने अपने पुराने कर्मियों को हथियार बांटे हैं जो वक्त आने पर दुश्मनों का सामना कर सकते हैं।
सामान स्टोर करने में लगे लोग
देश में रूसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन के नागरिकों में डर का माहौल है। लोग खाने का सामान स्टोर करने लगे हैं। वहीं कुछ लोग पलायन कर रहे हैं जिसके चलते सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा है। एटीएम में लंबी कतारे हैं लोग जरूरी सामान को इकठ्ठा कर रहे हैं। ज्यादातर लोग कीव छोड़कर जा रहे हैं। उनका कहना है कि पहले शहर छोड़ दें बाकि बाद में देखा जाएगा।