रूस और यूक्रेन के बीच जंग बड़ी होती जा रही है। खारकीव के केंद्र में रूसी सेना ने हवाई हमले तेज किए हैं। वहां के अधिकारियों का कहना है कि रूस ने प्रशासनिक भवन व आवासीय इमारतों को निशाना बनाया है।


कीव (एपी)। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के केंद्र में रूसी गोलाबारी हो रही है। खार्किव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि खार्किव के केंद्र में प्रशासनिक भवन व आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया है। इन इमारतों पर मिसाइल से हमले किए गए। हालांकि सिनेहुबोव ने नवीनतम गोलाबारी से हताहतों की कोई विशिष्ट संख्या नहीं दी।

खार्किव में हमले तेज
इससे पहले, सिनेहुबोव ने कहा था कि खार्किव में सोमवार को हुई गोलाबारी में कम से कम 11 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना 14 लाख की आबादी वाले इस शहर पर आगे बढ़ने की रूस की कोशिशों को नाकाम कर रही है। यूक्रेन के सोशल नेटवर्क्स और मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में खार्किव के सेंट्रल स्क्वायर पर सोवियत-युग की प्रशासनिक इमारत के बगल में एक बड़ा विस्फोट दिखाया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari