Russia Ukraine crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद 10 लाख लोग कर चुके पलायन
जिनेवा (एएनआई)। यूनाइटेड नेशन रिफ्यूजी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने गुरुवार को कहा कि रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से सात दिनों में दस लाख शरणार्थियों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। यूएनएचसीआर के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "केवल सात दिनों में हमने यूक्रेन से पड़ोसी देशों में दस लाख शरणार्थियों का पलायन देखा है। कई लाखों लोगों के लिए, यूक्रेन के अंदर, बंदूकों के चुप रहने का समय आ गया है, ताकि जीवन रक्षक मानवीय सहायता प्रदान की जा सके।"
आठ दिन पहले हुआ था युद्घ का एलान
विशेष रूप से, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में सैन्य अभियानों का आदेश दिए हुए आठ दिन हो चुके हैं, जब उन्होंने यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों- डोनेट्स्क और लुहान्स्क की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी। इस बीच, बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक मतदान में, 141 देशों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की निंदा की, जबकि पांच देशों ने रूस का समर्थन किया, जिसमें 35 देशों ने मतदान से परहेज किया।