Russia Ukraine crisis: यूक्रेन में गोलाबारी रुकने के बाद ही भारत आ पाएगा नवीन का पार्थिव शरीर: सीएम बोम्मई
बेंगलुरू (एएनआई)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कर्नाटक सरकार को सूचित किया कि रूसी सैन्य अभियानों के बीच यूक्रेन में मारे गए नवीन शेखरप्पा के शरीर को भारत तभी लाया जा सकेगा, जब एक बार गोलाबारी बंद हो जाए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बोम्मई ने यह भी कहा कि नवीन के शव पर रासायनिक लेप लगाकर यूक्रेन के एक मुर्दाघर में रख दिया गया है।
मुर्दाघर में रखा गया है शव
बोम्मई ने कहा, "विदेश मंत्री जयशंकर ने हमें सूचित किया है कि नवीन (यूक्रेन में गोलाबारी के दौरान मारे गए एमबीबीएस के छात्र नवीन शेखरप्पा) के शव को रासायनिक लेप लगाकर यूक्रेन के एक मुर्दाघर में रख दिया गया है। गोलाबारी रुकने के बाद उनका शव भारत लाया जाएगा।" इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने नवीन शेखरप्पा के परिवार को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया।
गोलाबारी में गई थी जान
मृतक छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाला था। खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का 21 वर्षीय छात्र कथित तौर पर खाना खरीदने के लिए कतार में खड़ा था, जब वह रूसी गोलाबारी में मारा गया। यूक्रेन में जारी भीषण जंग में अभी तक सिर्फ एक छात्र के ही मारे जाने की सूचना है, हालांकि एक और छात्र को गोली लगी थी मगर उसे अस्पताल ले जाया गया और भारत वापस ले आ गया।