Russia Ukraine Crisis : पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की फोन पर बात, अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन का नंबर
नई दिल्ली (एएनआई)। Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की भी तारीफ की है। पीएम ने सहायता के लिए भी राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन की सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए भी राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है। वहीं पीएम मोदी आज ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात करेंगे। दोनों नेताओं ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर बात की
24 फरवरी को संघर्ष की शुरुआत के बाद से जब रूस ने यूक्रेन पर एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था, तब से पीएम मोदी ने दोनों नेताओं से दो बार बात कर चुके हैं। भारतीय प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी की रात और फिर 2 मार्च को रूसी राष्ट्रपति से बात की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अपने आखिरी कॉल में पीएम मोदी ने यूक्रेन में विशेष रूप से खार्किव में स्थिति की समीक्षा की और दोनों नेताओं ने संघर्ष क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर भी चर्चा की।यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से भी बात की है26 फरवरी को पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को मौजूदा संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक वोट के दौरान भारत के अनुपस्थित रहने के बाद, जेलेंस्की ने पीएम मोदी से बात की और UNSC में भारत का राजनीतिक समर्थन मांगा। अब तक यूक्रेन से करीब16,000 भारतीय निकाले जा चुके
इस बीच, यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ गया है और सरकार ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारतीय छात्रों को निकालने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों से उड़ानों की व्यवस्था की है। रविवार को भारत सरकार ने कहा कि उसने 22 फरवरी से अब तक यूक्रेन के करीब 16,000 भारतीय छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से उड़ानों के जरिए निकाला है।