Russia Ukraine crisis:'ऑपरेशन गंगा' के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए 6 प्लेन रवाना, फंसे भारतीयों को लाने का मिशन तेज
नई दिल्ली (पीटीआई)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत के निकासी मिशन 'ऑपरेशन गंगा' के तहत पिछले 24 घंटों में छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं। भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए मिशन शुरू किया जिसके तहत हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया के भारतीयों को यूक्रेन की सीमा पार से बाहर निकलने के बाद स्वदेश वापस लाया जा रहा है। जयशंकर ने कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत के लिए रवाना हुई उड़ानों में पोलैंड से पहली उड़ानें शामिल हैं।
1,377 और भारतीय नागरिकों की वापसी
पिछले कुछ दिनों में, रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भारतीय निकासी उड़ानें संचालित हो रही थीं। जयशंकर ने आज सुबह ट्वीट किया, "#ऑपरेशनगंगा के तहत पिछले 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं। पोलैंड से पहली उड़ानें शामिल हैं। यूक्रेन से 1,377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है।" यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के बाद, भारत यूक्रेन से फंसे भारतीयों को किसी तरह वहां से निकालने में पूरी कोशिश में लगा है। बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान शनिवार शाम मुंबई में उतरी।
हजारों की संख्या में लोग हैं फंसे
मंगलवार रात एक मीडिया ब्रीफिंग में, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अगले तीन दिनों में भारतीय नागरिकों को लाने के लिए 26 उड़ानें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने कहा कि बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा, पोलैंड और स्लोवाक गणराज्य के हवाई अड्डों का भी उड़ानों के संचालन के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा, "मैंने उल्लेख किया था कि जब हमने अपनी पहली एडवाइजरी जारी की थी, उस समय यूक्रेन में अनुमानित 20,000 भारतीय छात्र थे।" श्रृंगला ने कहा, "यह उन लोगों की सामान्य संख्या है जो यूक्रेन में भारतीय नागरिक हैं और उस संख्या से लगभग 12,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं, जो यूक्रेन में हमारे नागरिकों की कुल संख्या का 60 प्रतिशत है।"