पुतिन ने कैंसल की रूसी मंत्रियों की न्यू ईयर छुट्टियां
रूसी मंत्रियों की नही मिलेंगी छुट्टियांरूस के प्रेसीडेंट ब्लादिमीर पुतिन ने देश के आर्थिक संकट को देखते हुए अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों की नए साल की छुट्टियां रद कर दी हैं. गौरतलब है कि रूसी प्रेसीडेंट पुतिन ने अपनी टेलिविजन स्पीच में कहा कि इस साल कैबिनेट स्तर के मंत्री छुट्टियों पर नही जा पाएंगे क्योंकि रूस की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. उल्लेखनीय है कि रूस में 1 से 12 जनवरी तक की छुट्टियां होती हैं. रूस में न्यू ईयर और ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस हर साल सात जनवरी को मनाया जाता है. प्रेसीडेंट की ओर से आए इस ऐलान के बाद रूसी मंत्री नए साल की छुट्टियों पर एंजॉय नही कर पाएंगे. छुट्टियों में होगा डबल काम
रूसी प्रेसीडेंट ने अपनी स्पीच में कैबिनेट मंत्रियों को एड्रेस करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छुट्टियों के दौरान भी देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को कंट्रोल किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि रूस की अर्थव्यवस्था में तेल और गैस का एक बड़ा योगदान है. ऐसे में अगर दुनियाभर में तेल की कीमतें गिरती हैं तो इससे रूस की अर्थव्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित होती है. इसी बीच दुनियाभर में तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है. जून 2014 में जहां क्रूड ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल थी वहीं इस समय क्रूड ऑयल की कीमत 55.95 डॉलर प्रति बैरल है. इसके साथ ही यूरोपीय यूनियन की तरफ से लगाए गए इकॉनोमिक प्रतिबंधों की वजह से रूस पिछले छह सालों में पहली बार मंदी में कदम रखने जा रहा है.
Hindi News from World News Desk