रूस में एक न्यूजपेपर में आर्टिकल नहीं छापी तो एक 70 साल के बुजुर्ग ने चार पत्रकारों पर चाकू से हमला कर दिया। तीन लोग जैसे तैसे अपनी जान बचा पाए।


मॉस्को (एजेंसी)। रूस से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एएनआई के मुताबिक, पूर्व रूसी नेता जोसेफ स्टालिन पर न्यूजपेपर में एक लेख नहीं प्रकाशित पर एक 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने चार रूसी पत्रकारों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की। यह घटना रूस के दक्षिणी शहर स्टावरोपोल में स्थित 'रेडिना अखबार' के एडिटोरियल ऑफिस में हुई। संदिग्ध सोमवार को न्यूजपेपर के ऑफिस में पहुंचा और कहा कि एडिटर-इन-चीफ निकोलाई बोंडारेंको से मिलना है। बोंडारेंको की बेटी स्वेतलाना बोंडारेंको ने रूसी अखबार नोवाया गजेटा को बताया कि जब अखबार ने स्टालिन पर लिखे गए व्यक्ति के लेख को छापने से इनकार कर दिया, तब बुजुर्ग व्यक्ति ने बदले के रूप में पत्रकारों पर चाकू से हमला कर दिया। रूस में हवाई अड्डे पर उतरा जलता हुआ विमान, दो बच्चों समेत 41 लोगों की मौत
किम पुतिन समिट : ट्रेन से रूस पहुंचे किम जोंग, कोरियाई प्रायद्वीप और द्विपक्षीय संबंधो पर करेंगे बातहमलावर ने जान से मारने की बनाई थी योजना


एक क्षेत्रीय सांसद विक्टर लोजोवॉय ने कहा, 'जब बुजुर्ग व्यक्ति को बताया गया कि संपादकीय बोर्ड इस बारे में निर्णय लेगा कि लेख को प्रकाशित करना है या नहीं, इस बात को सुनकर वह भड़क गया और अपने पास से चाकू निकाला और एडिटर-इन-चीफ पर हमला कर दिया।' उस अखबार में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने बताया कि हमलावर पहले भी कई बार अपने लेख को प्रकाशित कराने के लिए ऑफिस में आ चुका था लेकिन अखबार में उसके लेख को छापने से इनकार कर दिया गया। इस हमले में तीन पत्रकारों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बोंडारेंको अस्पताल में भर्ती हैं। हमलावर ने बाद में पुलिस को बताया कि उसने 'स्टालिन के लिए' और 'सार्वजनिक आक्रोश फैलाने' के लिए एडिटर-इन-चीफ को जान से मारने की योजना बनाई थी।

Posted By: Mukul Kumar