मिलिए दुनिया की सबसे लंबी लड़की रूमेसा से
खास जूतों की मदद से चलती है रूमेसागिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में तुर्की की सात फुट लंबी (7ft 0.09 in) 17 साल की टीन ऐज रूमेसा गेल्गी का नाम सबसे लंबी लड़की के रूप में दर्ज किया गया है. रूमेसा तुर्की के सफरानबोलू शहर में अपने माता-पिता और बड़े भाई बहनों के साथ रहती है. आपको जान कर हैरानी होगी कि रूमेसा अभी 11वीं क्लास में पढ़ती है और इसकी लंबाई सात फिट से ज्यादा हो चुकी है. रूमेसा को 'वीवर सिंड्रोम' नाम की बीमारी है जिसकी वजह से उसका शारीरिक विकास उम्र के लिहाज से बहुत ज्यादा हो गया है. लंबाई की वजह से रूमेसा चल फिर नहीं पाती. उसके लिए खास व्हीलचेयर बनाई गई है. उसके जूते भी अमेरिका में विशेष रूप से बनाए गए हैं.
रूमेसा ने अपने बारे में बताया कि लोग पहले उसका मजाक उड़ाते थे, लेकिन उसने अपने आपको पॉजीटिव रखा और लंबे होने की खूबियों पर ध्यान दिया. रूमेसा का कहना है कि उसे सबसे अलग दिखना पसंद है और वो अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए ऊंची जगह पर रखी हुई चीजों को आसानी से निकाल लेती है. रूमेसा का नाम सितंबर 2015 में प्रकाशित होने वाले गिनीज बुक के संस्करण में दर्ज किया जाएगा. फिलहाल उसे गिनीज बुक की तरफ से सर्टिफिकेट जारी किया गया है.