विश्‍व में कई देश हैं। हर देश के अपने अलग कानून और व्‍यवस्‍थाएं है। ऐसा ही एक देश है कनाडा जहां की सरकार ने लोगों को ढेरों सुख-सुविधाएं दे रखी हैं। लेकिन इस देश में कानून बहुत ही अजीबो गरीब हैं। अगर आप भी कनाडा जाने वाले है और आपको वहां के कानूनों के बारे में पता होना चाहिए। कहीं आप कनाडा का कानून तोड़ किसी अनजान मुसीबत में ना पड़ जाएं। आज हम आप को कनाडा के कानून के बारे में बताएंगे।


2- अगर पेड़ पर चड़े तो जाना होगा जेलकनाडा में पेड़ पर चड़ना मना है। यहां पेड़ म्यूनसिपल कोर्पोरेशन की प्रॉपर्टी हैं। कोई भी इस तरह की प्रॉपर्टी को नुकसान नही पहुचा सकता।4- हॉर्न बजाना मना कनाडा की सड़कों पर किसी भी तरह के हॉर्न बजाने पर पाबंदी है हालांकि ऐसा साइकिल के लिए है।6- लाउड म्यूजिक पर पाबंदीकनाडा के विंडसोर ओंटारियो में पार्को में या किसी और पब्लिक प्लेस पर गाने या फिर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने पर पाबंदी है।7- चूहा नही बन सकता पालतू कनाडा में चूहे को पालने के लिए सरकारी अनुमती लेनी पडती है। यहां पर चूहों का व्यापार करने पर कानूनी कारवाई भी हो सकती है।

Posted By: Prabha Punj Mishra