जाने कामयाब शादी के 15 नियम
पहला नियम: रिश्तों में गरमाहट बनाए रखें और उसके जरूरी है कि एक दूसरे के बारे में अच्छे कमेंटस करते रहें और उनकी गिनती ऐसे कमेंट से कहीं ज्यादा जो नाराजगी में एक दूसरे को क्रिटिसाइज करते हुए किए जाते हैं।
दूसरा नियम: कमियां सबमें होती हैं पर जरूरी नहीं कि उसके लिए ताने मारे जायें और बार बार बुरी तरीके से जताया जाए। अपनी भाषा और वाणी दोनों को कड़वाहट से बचायें।
तीसरा नियम: कड़वा बोलने से बचने के साथ एक दूसरे की बात सुनने का मौका भी निकालिए। सामने वाले को नजरअंदाज ना करे और जब एक बोले तो दूसरा उसे ध्यान से सुने।
चौथा नियम: जीवन साथी पर ध्यान देने के साथ खुद पर भी ध्यान दें कहीं ऐसा ना हो कि आप खुद को इस कदर नजर अंदाज कर दें कि सामने वाले के लिए भी महत्व खो दें। अपने को प्रेजेंटेबल भी बनायें रखें ताकि आर्कषण बना रहे।
पांचवा नियम: माफी मांगे अपनी गलतियों को जिद्द तो ना ही बनायें साथ ही गलती पता चलने पर तुरंत माफी मांगने की समझदारी भी दिखायें।
छटा नियम: माफी मांगे पर हर मौके पर सामने वाले से माफी मांगने की उम्मीद ना करें। इससे अपने आप ही रिश्ते में मिठास बनी रहेगी।
सातवां नियम: एक दूसरे के लिए छोटे छोटे स्वीट जेस्चर्स को जताने में कोताही ना करें। जैसे कभी कोई गिफ्ट बस यूंही, कभी अच्छी ड्रेसिंग की तारीफ और कभी छोटी सी सक्सेज पर बधाई कहने में छोटी लगती है पर उसका असर आपके रिश्ते पर बड़ा गहरा होता है।
आठवां नियम: सबसे महत्वपूर्ण इमोशनल ब्लैकमेल कभी ना करें। इमोशनली सामने वाले को दवाब में लेने से हालिया तौर पर तो कामयाबी मिल जाती है पर इसके दूरगामी परिणाम बिलकुल अच्छे नहीं होते और आप के प्रति सामने वाले का मन खट्टा हो जाता है।
नवां नियम: बातों की भूमिका ना बना कर उन्हें साफ स्पष्ट और शॉर्ट में कहें। आपकी भूमिकाये कभी सामने वाले को चिढ़ा देती हैं और झुेझलाहट में परिणाम कुछ कुछ का कुछ हो जाता है।
दसवां नियम: सीमाओं का ध्यान रखें कोई किस हद तक बर्दाश्त कर सकता है ये समझें और कहां आप को चोट नहीं करनी हैं ये समझे। मजाक भी सोच समझ कर करें उतना ही जितना सामने वाला झेल सके।
ग्यारवां नियम: जब दोनों में से कोई भी खराब मूड में हो या तनाव में हो तो उस समय बातों को टाल दें और सामने से हट जायें क्योंकि ऐसे में अगर दूसरा कोई डिमांड रखेगा तो उसका उल्टा असर होगा और दोनों के बीच तनाव बढ़ेगा।
बारहवां नियम: अच्छी शादी में एक दूसरे से कुछ छुपाना गलत बात है पर इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ खूबसूरत सरप्राइजेज भी ना दे सकें। थोड़ा सा रहस्य हमेशा बनाये रखें और जीवनसाथी को सरप्राइज करते रहें।
तेरहवां नियम: कुछ खास रिलेशनशिप रूल्स स्ट्रिक्टली फॉलो करें जैसे जब साथ में खाना खयेंगे तो सेल फोन पर बात नहीं करेंगे या बेडरूम में एक दूसरे पर कंस्ट्रेट करेंगे टीवी पर नहीं।
चौदहवां नियम: सेक्स भी आपकी शादी का खस हिस्सा है तो जरूरी नहीं है कि इसमें एक ही जना पहल करे दोनों को इनिशिएटिव लेना चाहिए और कई बार एक का मूड ना हो तो दूसरा फोर्स ना करे पर कभी एक का मन ना भी तो दूसरा उसकी खातिर अपना सहयोग भी दे ये परिस्थितियों के हिसाब से जरूर तय कर लें।
पंद्रहवां नियम: एक दूसरे की फर्स्ट फेमिली को रेस्पेक्ट करें। पति पत्नि दोनों को एक दूसरे के माता पिता को बराबर सम्मान और महत्व देना चाहिए। ऐसा ही एक दूसरे के भाई बहन के लिए भी होना चाहिए।