पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष ने बीती 12 अक्टूबर को दिल्ली के होटल हयात में मामूली विवाद में पिस्टल लहराई थी। वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गर्इ। गौतमपल्ली एरिया स्थित उसके फ्लैट पर छापेमारी की गर्इ। आरोपी आशीष पांडेय पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। दिल्ली पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। आशीष की तलाश में एसटीएफ की एक टीम समेत कुल तीनों को लगाया गया है।


lucknow@inext.co.in LUCKNOW : दिल्ली के होटल हयात में मामूली विवाद में पिस्टल लहराते हुए हंगामा करना पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष को महंगा पड़  गया। रौब गांठने के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी एक टीम आशीष की तलाश में गौतमपल्ली स्थित फ्लैट व गोमतीनगर स्थित उसके ऑफिस में छापेमारी की। इससे पहले लखनऊ पुलिस की सर्विलांस सेल व गौतमपल्ली पुलिस की टीमें भी वहां पहुंचकर उसकी तलाश कर चुकी थीं। हालांकि, आरोपी आशीष सुबह ही फरार हो चुका था। नतीजतन, पुलिस टीम खाली हाथ वापस लौट गई। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने आशीष की अरेस्टिंग के लिये एसटीएफ को जुटाया है। महिला मित्रों के साथ गया था होटल


अंबेडकरनगर के पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय का बेटा आशीष रविवार को अपनी महिला मित्रों के साथ दिल्ली स्थित होटल हयात रीजेंसी में पार्टी के लिए पहुंचा था। आरोप है कि देररात नशे में धुत आशीष लेडीज टॉयलेट में घुस रहा था, इसका वहां मौजूद एक युवती ने विरोध किया। जिसके बाद आशीष ने हंगामा करते हुए महिला से गाली-गलौज की और उसे धमकियां दीं। इस बीच आशीष की महिला मित्र और होटल स्टाफ  ने बीच बचाव करने की कोशिश की। उसके बाद विरोध करने वाली युवती के ब्वॉयफ्रेंड से भी आशीष की कहासुनी हुई। काफी देर तक चली कहासुनी के बीच आरोपी आशीष सरेआम पिस्टल हाथों में लेकर उन्हें धमकाता रहा और फिर कार पर सवार होकर वहां से चला गया। लेकिन होटल के सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे। सुबह से शुरू हुई सरगर्मी पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय का गौतमपल्ली के गुलिस्तां कॉलोनी स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट में दो फ्लैट 301 व 302 हैं। इस फ्लैट में आशीष और उसकी पत्नी रहती हैं। बताया जाता है कि 12 अक्टूबर को दिल्ली की वारदात के बाद आशीष व उसकी पत्नी वापस लौटकर फ्लैट में ही आ गए थे। हालांकि, मंगलवार सुबह मीडिया में घटना का वीडियो प्रसारित होने पर हड़कंप मच गया, कार्रवाई के डर से आशीष फ्लैट से निकल गया। इतना ही नहीं, इसी के कुछ देर बाद उसकी पत्नी भी फ्लैट से चली गई। सुबह करीब 11 बजे सर्विलांस सेल के इंचार्ज डीके

शाही टीम के साथ संतुष्टि अपार्टमेंट पहुंचे लेकिन, आशीष के न मिलने पर वापस लौट गए। दोपहर बाद गौतमपल्ली पुलिस की टीम भी अपार्टमेंट पहुंची लेकिन, वह भी थोड़ी देर की पड़ताल के बाद वापस लौट गई।  शाम करीब 4 बजे दिल्ली के आरके पुरम थाना के एसएचओ हरिश्चंद्र भी अपनी टीम के साथ आशीष के फ्लैट पहुंचे लेकिन, वे भी नौकर से पूछताछ कर बाहर निकल आए। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम गोमतीनगर स्थित आशीष के ऑफिस पहुंची लेकिन, वहां भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। बीएसपी ने बनाई दूरी आशीष पांडेय की गुंडई का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसपी नेता भी बैकफुट पर नजर आए और पार्टी ने पूर्व सांसद के बेटे से दूरी बना ली। बीएसपी के वरिष्ठ नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए। एसटीएफ भी तलाश में जुटी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी आशीष की तलाश में एसटीएफ की एक टीम समेत कुल तीन टीमों को जुटाया गया है। जो उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष की तलाश मे जुटी टीम को उसके बारे में सुराग हाथ लगे हैं, उसे जल्द अरेस्ट कर दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा।

दिल्ली : हयात होटल के लेडीज टॉयलेट में घुसा पूर्व BSP सांसद का बेटा, टोकने के बाद लड़की पर तानी पिस्टल

Posted By: Mukul Kumar