भागवत का नाम इस्तेमाल करने पर मोदी के कट्टर समर्थकों ने ही जताई आपत्ति.


नाम का useराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक भारतीय मूल के शली कुमार द्वारा सर संघचालक मोहन भागवत का नाम इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई है. आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राम माधव ने मंगलवार को कहा, 'आरएसएस ने कुमार द्वारा अनधिकृत रूप से सरसंघचालक के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करने पर आपत्ति व्यक्त की है.'निमंत्रण पत्र में भागवत का नामशिकागो के कारोबारी कुमार द्वारा वाशिंगटन में 'भारत दिवस' कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों को भेजे निमंत्रण पत्र में भागवत का नाम और चित्र प्रकाशित करने का मामला आरएसएस के संज्ञान में आने के बाद उनका यह बयान आया है. माधव ने कहा कि आरएसएस के विचार से कुमार को अवगत करा दिया गया है, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का कट्टर समर्थक होने का दावा किया था. overseas freind of BJP
इस कार्यक्रम में करीब 300 भारतीय अमेरिकी लोगों ने हिस्सा लिया था. सभा को संबोधित करते हुए कुमार ने दावा किया था कि मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे. जहां आरएसएस ने मोदी के समर्थक से दूरी बनाई है, वहीं ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने कुमार को कैपिटल हिल में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी है. सभा को कर्नाटक के चित्रदुर्गा से भाजपा सांसद जर्नादन स्वामी ने भी संबोधित किया था.

Posted By: Subhesh Sharma