मेसी के लिए 22 करोड़ का बजट
कोलकाता के सेलिब्रिटी मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) ने दो फुटबॉल मैच के राइट खरीदे हैं. ये मैच अर्जेंटिना और वेनेजुएला के बीच खेले जाएंगे. इसके लिए सीएमजी ने 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कोलकाता के फुटबॉल क्रेजी फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. मौजूदा सुपरस्टार लियोनल मेसी, कार्लोस टैवेज, एंजेल डि मारिया और जेवियर मैस्करानो सहित पूरी अर्जेंटीनी फुटबॉल टीम वेनेजुएला के अगेंस्ट इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलने के लिए कोलकाता आ रही है. फीफा द्वारा ऑर्गेनाइज यह मैच 2 सितंबर को ‘साल्ट लेक युवा भारती क्रीड़ांगन’ में खेला जाएगा, जिसके लिए मेसी और उनकी टीम 30 अगस्त को यहां पहुंच जाएगी. अपने 4 दिन के टूर के बाद मेसी एंड टीम 6 सितंबर को नाइजीरिया के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलने ढाका चली जाएगी.
इस प्रोग्राम की पुष्टि सेलेब्रिटी मैनेजमेंट ग्र्रुप (सीएमजी), स्टेट गवर्नमेंट और ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन (एआईएफए) ने भी की है. सीएमजी के भासवर गोस्वामी के मुताबिक, ‘अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने कांट्रैक्ट साइन किया है, जिसके तहत उन्हें मेसी, टैवेज और अन्य स्टार प्लेयर्स से भरपूर टीम के साथ कोलकाता आना होगा. यह कांट्रैक्ट उनके पार्टिसिपेशन की गारंटी है.’ यह कोलकाता बेस्ड स्पोट्र्स मैनेजमेंट फर्म इससे पहले 2008 में लीजेंड फुटबॉलर डिएगो मैराडोना को भी इसी तरह एक फ्रेंडली मैच के लिए कोलकाता ला चुकी है.