RRKPK Box Office Collection Day 5: धीमी पड़ी फिल्म की रफ्तार, लागत के पैसे निकालना हुआ मुशकिल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। RRKPK Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में ऑडियंस को आलिया और रणवीर की कमाल की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन देखने को मिली। इसी के साथ फैंस के लिए सारा अली खान का कैमियो भी एक सर्प्राइज था। फिल्म के रिव्यू के मुताबिक इस फिल्म में रोमांस और ड्रामा के साथ कई सारे इमोशन्स का मैशअप है। पहले दिन की तरह ही वीकेंड में भी मूवी थिएटर्स को खचाखच भरने में सफल रही। बता दें कि ये फिल्म 'गली बाॅय' के बाद आलिया और रणवीर की साथ में दूसरी फिल्म है। वहीं इस फिल्म के गानों की बात करें तो 'व्हाट झुमका' और 'तुम क्या मिले' ने तो रिलीज के पहले से ही चारों तरफ धूम मचा रखी है।
View this post on InstagramA post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)
फिल्म की लागत से कोसो दूर है कलेक्शन
आलिया रणवीर स्टारर फिल्म का ट्रेलर काफी हिट रहा और इसके बाद अब फिल्म भी फैंस को सूपर-डूपर हिट लगी। फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने पहले दिन कमाल का कलेक्शन किया। आलिया और रणवीर की बॅाडिंग को अब तक लगातार कमाल का रिस्पांस मिल रहा है। यही नही इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र देओल भी लीड रोल में नजर आए है। बाॅक्स आफिस आफ इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने 10.75-11 करोड़ के साथ अपना खाता खोला। वहीं शनिवार को 15.50 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा इस मूवी ने संडे को लगभग 18.50 करोड़ का बिजनेस किया। बात करें मंडे टेस्ट की तो इस फिल्म ने सोमवार को 7.2 करोड़ के आस पास बिजनेस किया। वहीं पाचवें दिन फिल्म की कमाई 7 करोड़ हुई। कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने करीब 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालाकिं, ये फिल्म 160 करोड़ की लागत से बनी है और अब तक का कलेक्शन उसका आधा भी नही है।
ऐसी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म का कुछ पार्ट कश्मीर में शूट किया गया है पर ये पूरी मूवी दिल्ली के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। मूवी में रणवीर और आलिया की लव स्टोरी को काफी ट्विस्ट के साथ दिखाया गया है। दिल्ली के बिंदास लड़का रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) और रानी चटर्जी (आलिया भट्ट) की लाइफ, परवरिश, पसंद एक-दूसरे से बिलकुल अलग है। रॉकी एक अमीर घर का अनपढ़ लड़का है वहीं रानी पढ़ी लिखी मिडिल क्लास फैमिली से आती है। रंधावा फैमिली का मिठाई का बिजनेस है, जिसे रॅाकी की दादी धनलक्ष्मी (जया बच्चन) संभालती हैं। फिल्म में दिखाया गया कि दोनों की फैमिली एक दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करती। यहीं वजह थी वो शादी नही कर पा रहे थे, इसके बाद वो एक प्लान बनाते है कि 3 महीनों के लिए वो अपनी फैमिली स्वीच कर देंगे। इसका मतलब की रानी अगले तीन महीने के लिए रानी की फैमिली के साथ रहेगा और रानी रॉकी की फैमिली के साथ। इस स्विच के बाद दोनों की फैमिली एक दूसरे को पसंद करेंगी या नफरत ये देखने का असली मजा तो थिएटर में ही आएगा।