Railway Jobs 2024: रेलवे में 13 सौ से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह से कर सकते हैं अप्लाई
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रेलवे बोर्ड ने सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए भर्ती का एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे बोर्ड पैरा-मेडिकल की अलग-अलग कैटेगरी के लिए भर्ती करेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस बार पैरा-मेडिकल के 1376 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आउट किया है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 सितंबर तक जारी रहेगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी तरह के करेक्शन के लिए 17 से 26 सितंबर तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।
किन-किन पदों पर की जाएगी भर्ती
रेलवे बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में पदों के नाम भी जारी किए हैं। रेलवे के नोटिफिकेशन में इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन:
फील्ड वर्कर- 19
लैबोरेट्री असिस्टेंट (ग्रेड 3)- 94
ECG टेक्नीशियन- 13
ऑप्टोमेट्रिस्ट- 4
कारडिएक टेक्नीशियन - 4
स्पीच थेरेपिस्ट- 1
रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन- 64
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) - 246
कैथ लैबोरेट्री टेक्नीशियन- 2
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 2
फीजियोथेरेपिस्ट (ग्रेड 2)- 20
परफ्यूश्निस्ट- 2
लैबोरेट्री सुप्रीटेंडेंट - 27
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर (ग्रेड 3)- 126
डायलिसिस टेक्नीशियन- 20
डेंटल हाईजीनिस्ट- 3
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट- 7
ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट- 4
नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट- 713
डाइटीशियन- 5
रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। हालांकि अलग-अलग पदों के लिए ऐज लिमिट अलग-अलग है। इसकी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी। आपको बता दें कि इसका एक्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। इस एक्जाम को पास करने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल पास करने के बाद कैंडिडेट्स को डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी प्रोसेस के बाद ही कैंडिडेट्स का फाइनल सेलेक्शन होगा।
कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस
रेलवे के इन पदों पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस कैंडिडेट्स को देनी होगी। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। वहीं ओबीसी, एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग और अलग-अलग रिजर्वेशन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन मोड में ही एक्सेप्ट की जाएगी।
इसके साथ ही जो भी कैंडिडेट्स इन जॉब्स के लिए इंटरेस्टेड हैं, वो इन्फॉरमेशन के लिए एक बार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।