RPF की सतर्कता के चलते एक बार फिर दो लोगों की जान बच गई। एक दंपति चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में ट्रेन से फिसल कर ट्रेन और ट्रैक के बीच फंस गए थे। हालांकि आरपीएफ जवान की सतर्कता के चलते दोनो की जान बच गई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ जवान ने अपनी सूझ-बूझ और सतर्कता के चलते दो लोगों की जान बचा ली। दोनो पति पत्नी चलती हुयी कालिंदी एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। जिसके चलते वो अचानक से फिसल गए और ट्रेन-ट्रैक के बीच फंस गए। इस हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी। लेकिन इसी बीच प्लेटफार्म पर मौजूद एक आरपीएफ जवान की नजर उन पर पड़ी। जवान ने एक मिनट की भी देर ना करते हुए दोनो को खींच कर बाहर निकाल लिया। जिससे उनकी जान बच गयी। इसके बाद दोनो लोगों को आरपीएफ ने समझाया की वो दोबारा इस तरह की गलती ना करें। इस तरह के हादसे में उनकी जान भी जा सकती है।

घटना से सहम गए थे दंपति
दोनों पति-पत्नी को ट्रैक से निकालने के बाद आरपीएफ ने उन्हें आराम से बिठाया। जिसके बाद उन्हें समझाया कि वो इस तरह का जोखिम ना उठाएं। दंपति इस घटना से इतना सहम गए थे कि वो अपना नाम, पता भी नहीं बता सके। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वो अपनी ट्रैवलिंग जारी रखना चाहते हैं तो उन्होंने हां किया। इसके बाद दोनो पति पत्नी को आरपीएफ ने ट्रेन में बिठाकर उन्हें, उनके डेस्टिनेशन के लिए रवाना कर दिया गया।

क्या बोले इंस्पेक्टर
आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम ऑपरेशन जीवनरक्षा के चलते प्लेटफॉर्म पर बेहद सतर्क होकर ड्यूटी करते हैं। प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं। इस तरह के हालातों का हम कई बार सामना करते हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि ये घटना गुरूवार की शाम करीब 4 बजे की है। घटना के टाइम प्लेटफार्म नं. 6 पर सहायक उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद मिश्रा और हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप यादव की ड्यूटी थी। जैसे ही ट्रेन नंबर 14117 प्लेटफार्म से आगे चली तभी एक महिला और पुरूष चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। वो ट्रेन पर चढ़ ही रहे थे कि अचानक से उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए। गिरने के कारण दंपति ट्रेन और ट्रैक के बीच फंस गए। हालांकि आरपीएफ के जवान की हेल्प से दोनों को खींच कर बाहर निकाल लिया गया।

RPF जवान को मिली शाबाशी
आरपीएफ जवान की सतर्कता के चलते दो लोगों की जान बच गई। ये घटना जिस टाइम हुयी तब प्रयागराज स्टेशन के डायरेक्टर वहीं पर मौजूद थे। स्टेशन के डायरेक्टर वी के व्दिवेदी ने आरपीएफ के जवान को उनकी सतर्कता औऱ ड्यूटी के प्रति ईमानदारी को लेकर शाबाशी दी।

Posted By: Inextlive Desk