थिंपू से 71 किमी दूर हिस्टारिकल सिटी पुनाखा में 17 सेंचुरी के एक किले में बौद्ध परंपरा और रीति रिवाजों के साथ यह भव्य समारोह आयोजित होगा. पेमा इस समय लंदन के रिजेंट कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं.


भूटान नरेश जिग्मे खेशर नामग्याल वांगचुक भारत में पढ़ी जेटसन पेमा के संग आज गुरुवार को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. भारत के दोस्त और पड़ोसी इस छोटे से देश के लिए यह काफी इंपार्टैंट अकेजन है. ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई कर चुके नरेश वांगचुक (31) की मंगेतर पेमा एक पायलट की बेटी हैं. पेमा उनसे 10 साल छोटी हैं.पार्टी में पारंपरिक भूटानी रेसेपीज की 54 किस्में पेश की जाएंगी. इसमें विदेशी शराब या खाने की व्यवस्था नहीं होगी. सिंप्लीसिटी और काइंडनेस के लिए फेमस वांगचुक ने छह नवंबर 2008 को पिता जिग्मे सिंग्ए वांगचुक की जगह पर गद्दी संभाली थी. इस साल अप्रैल में ब्रिटेन में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी के बाद यह सबसे ज्यादा फेमस शाही शादी है.

Posted By: Divyanshu Bhard