आपमें से कितने लोगों की फेवरेट है रॉयल एनफील्‍ड। आपकी भी है तो ये खबर भी आपके लिए खास हो सकती है। दरअसल जानकारी है कि रॉयल एनफील्‍ड ने अपनी प्रसिद्ध बाइक क्‍लासिक 500 का एक नया कलर वैरिएंट स्‍कवाड्रोन ब्‍लू लॉन्‍च कर दिया है। ऐसे में कुल मिलाकर रॉयल एनफील्‍ड के शौकीनों को अब इसके रंग से संबंधित कोई दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए।

ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि क्लासिक 500 का नया ब्लू वेरिएंट भारतीय एयरफोर्स से प्रेरित है। दिल्ली में इसकी शुरुआती ऑनरोड कीमत 1,86,688 रुपये बताई गई है। इस कलर वैरिएंट के बारे में कंपनी का कहना है कि यह फोर्स और कंपनी के बीच लंबे इतिहास के लिए एक ट्रिब्यूट है। इंडियन आर्मी ने 1952 में रॉयल एनफील्ड को 800 बाइक्स का ऑर्डर दिया था।
एयरफोर्स ने 1950 से शुरू कर दिया था इस्तेमाल
इसके साथ ही ये भी बताया गया कि इंडियन एयर फोर्स ने 1950 से एयर फोर्स पुलिस के लिए रॉयल एनफील्ड को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 के इस वेरियंट में किसी तरह का कोई मैकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है।
अलग-अलग जगह कीमतें
साथ ही इस एडिशन को ड्यूल टोन कलर के बजाय सिर्फ मैट ब्लू फिनिश दिया गया है। इसमें भी 499 सीसी का सिंगल सिलेंडर ट्विनस्पार्क इंजन लगा है, जो 27.2 बीएचपी और 41.3एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी इसके दूसरे वेरियंट के जैसे ही 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। मुंबई में इसकी कीमत 193,372 रुपये बताई गई है। चेन्नई में 189,350 रुपये, बेंगलूरू में 198,649 रुपये और कोलकाता में इसकी कीमत 196,700 रुपये बताई गई है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma