ब्रिटेन के शाही घराने में आया नया राजकुमार
केट ने पश्चिमी लंदन में पैडिंगटन स्थित सेंट मैरी अस्पताल के प्राइवेट लिंडो विंग में शाही बच्चे को जन्म दिया.शाही परिवार के इस नए सदस्य का जन्म ब्रितानी समय के अनुसार शाम चार बजकर 24 मिनट पर हुआ और नवजात शिशु का वजन तीन किलो 628 ग्राम है.महल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि डचेज़ और उनकी संतान, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और रात भर अस्पताल में ही रहेंगे.शाही बच्चे के पैदा होने की खबर परंपरा के अनुसार बकिंघम पैलेस में सुसज्जित पट्टिका पर प्रदर्शित की गई है.ब्रिटेन में रॉयल बेबी के जन्म पर जश्नबुलेटिनइससे पहले सेंट मैरी अस्पताल से शाही महल का एक अधिकारी मेडिकल स्टाफ का हस्ताक्षर किया हुआ बुलेटिन पुलिस की देखरेख में महल ले गया.इस बुलेटिन महारानी के स्त्री रोग विशेषज्ञ मार्कस सेटचेल के हस्ताक्षर थे जिनकी देखरेख में शाही बच्चे ने जन्म लिया.
केन्सिंग्टन पैलेस की एक प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार शाही बच्चे के जन्म के समय ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज यानी प्रिंस विलियम भी मौजूद थे. शाही परिवार के नए सदस्य को प्रिंस ऑफ़ कैम्ब्रिज के नाम से जाना जाएगा और वो राजगद्दी के तीसरे वारिस होंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार, “महारानी, ड्यूक ऑफ एडिनबरा, प्रिंस ऑफ वेल्स, डचेज़ ऑफ कॉर्नवाल, प्रिंस हैरी और दोनों परिवारों के लोगों को इस ख़बर के बारे में सूचित कर दिया गया है और सभी इससे प्रफुल्लित हैं.”जश्न
कैथरीन और राजकुमार विलियम सुबह छह बजे अस्पताल पहुंचे. इसके बाद केन्सिंग्टन पैलेस ने घोषणा की कि डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज प्रसव पीड़ा से गुजर रही हैं. शाही बच्चे के आने के इंतजार में दुनियाभर के मीडिया ने कई दिनों से सेंट मैरी अस्पताल के बाहर डेरा डाल रखा था.