पाक: ढहने के कगार पर दिलीप कुमार का घर
क़िस्सा ख्वानी बाजार के खुदादाद मुहल्ले में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार का 11 अगस्त 1922 को जन्म हुआ था, लेकिन अब इस मकान की सुध लेने वाला वहां कोई नहीं है और ये मकान कभी भी ढह सकता है.दिलीप कुमार के इस घर की छत इतनी ख़राब हालत में है कि ये कभी भी गिर सकती है. इस घर में लकड़ी का बेहद ख़ूबसूरत काम किया गया है, जिसमें इतना वक़्त गुजर जाने के बाद भी चमक बची हुई है.फिलहाल इस घर का इस्तेमाल गोदाम के तौर पर किया जा रहा है.पाकिस्तान में अवामी नेशनल पार्टी की पिछली सरकार ने इस घर को ख़रीदकर इसे ऐतिहासिक विरासत के रूप में संरक्षित करने का फैसला किया था, लेकिन मकान के मालिकाना हक़ को लेकर विवाद होने के कारण बात आगे बढ़ नहीं सकी.
अब पेशावर के कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान की मौजूदा तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी की सरकार इस ओर ध्यान दे और घर को ऐतिहासिक विरासत के रूप में संरक्षित किया जाए.
पेशावर में ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने वाली ग़ैर सरकारी संस्था तंज़ीम कल्चरल हेरिटेज फोरम के शकील वहीदउल्लाह ख़ान ने बीबीसी को बताया कि करीब दस साल पहले तक इस घर की हालत बेहतर थी लेकिन अब उसकी हालत ख़राब होती जा रही है.सरकार से अपील