अमेरिका : पुलिस अधिकारी ने कुत्ते पर चलाई गोली लेकिन चूक गया निशाना और हो गई महिला की मौत
आर्लिंग्टन (एपी)। अमेरिका के टेक्सास में एक पुलिस अधिकारी ने गलती से एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक कुत्ता पुलिस अधिकारी के पीछे भागा तो उसने कुत्ते पर गोलियां चलानी शुरु कर दी तभी शॉपिंग प्लाजा के पीछे खड़ी महिला को गोली जा लगी और महिला की मौत हो गई। मरने वाली महिला की पहचान 30 वर्षीय मार्गरीटा विक्टोरिया ब्रूक्स के रूप में हुई है। अधिकारियों द्वारा जारी की गई फुटेज में देखा गया है कि पुलिस अधिकारी फुटपाथ पर चल रहा है और महिला से पूछता है, 'हैलो, क्या आप ठीक हैं?' इसपर महिला जवाब देती है, 'हाँ, मैं ठीक हूँ।' इसके बाद एक कुत्ता आता है, जिसको देखकर अधिकारी पूछता है, 'क्या यह कुत्ता आपका है।' इतने में ही कुत्ता भौंकते हुए अधिकारी के पीछे भागने लगता है। अधिकारी उसपर चिल्लाता है वापस जाओ। फिर वह अपने पैर पीछे करते हुए उसपर तीन गोलियां दाग देता है। ये देखते ही महिला चिल्लाती है रोना शुरू कर देती है।जम्मू-कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़, JEM के टाॅप कमांडर मुन्ना लाहाैरी सहित दो आतंकी ढेरपुलिस अधिकारी कर रहा था एक व्यक्ति की तलाश
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी विल जॉनसन को लगता है कि कुत्ता महिला का था। उन्होंने कहा, महिला को शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। कुत्ते को बस एक घाव आया है और उसे अस्पताल से छोड़ दिया गया है। जॉनसन ने बताया कि पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति को खोज रहा था उसे लगा कि किसी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी की आवश्यकता है। वह भी नहीं जनता होगा कि ऐसा कुछ हो जाएगा। फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक जांच चल रही है। हालांकि, इस घटना को अंजाम देने वाले 25 वर्षीय अधिकारी का नाम जारी नहीं किया गया है। उसे फिलहाल, प्रशासनिक अवकाश पर रखा गया है। गोलीबारी के वक्त जो लोग घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि वे अक्सर ब्रूक्स को अपने प्रेमी के साथ घूमते हुए देखते हैं और कपल के साथ हमेशा एक कुत्ता रहता है।