दुनिया के जानेमाने फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्‍ट‍ियानो रोनाल्‍डो की पांचवी हैट्रि‍क से रियल मैड्रिड ने शानदार तरीके से स्‍पेनिश प्रीमियर लीग का एक मैच जीत लिया है. रियल मैड्रिड ने इस मैच में एथलेटिक क्‍लब बिल्‍बाओ को 5-0 से हरा दिया है.


क्रिस्टियानों की पांचवी हैट्रिकवर्ल्ड के टॉप सॉकर प्लेयर क्रिस्ट्रियानो रोनाल्डो ने पांचवी बार हैट्रिक बनाते हुए रियल मैड्रिड को बिल्बाओ के खिलाफ एक शानदार जीत दिला दी है. इस मैच में रोनाल्डो ने लगातार तीन गोल स्कोर करके टीम को जीत दिलाने में महती भूमिका अदा की. रोनाल्डो के साथ ही बेंजेमा ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए 2 गोल किए. गौरतलब है कि यह मैच जीतने के साथ ही रियल मैड्रिड इस सीजन में पहली बार टॉप पर पहुंच चुकी है. बेल ने की रोनाल्डो की मददइस मैच में रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी बेल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेंजेमा की मदद करते हुए अपनी टीम की जीत में योगदान दिया. बेल की मदद से रोनाल्डो और बेंजेमा ने टीम के खाते में पांच गोल जोड़े जिसके चलते टीम को जीत हासिल हुई. सेविला ने हराया डेपोर्टिवो को
स्पेनिश प्रीमियर लीग के एक अन्य मुकाबले में सेविला ने सीजन में अपनी शानदार शुरूआत को कॉंटिन्यू रखते हुए डेपोर्टिवो ला कोरुना को 4-1 से हरा हरा दिया. इसके साथ ही टूर्नामेंट की दूसरे मुकाबले में विलाररियल ने सेल्टा विगो को 3-1 के अंतर से हरा दिया. गौरतलब है कि एस्पानियोल ने रियल सोसियाड पर 2-0 से जीत दर्ज की और अंकतालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है.

Hindi News from Football News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra