16 जनवरी 1983 को लॉस एंजिल्स में मिज़ुनो गैलरी के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने गए मिक जैगर और जैरी हॉल. हॉलीवुड अभिनेता मार्लन ब्रांडो ने उनका जबड़ा तोड़ दिया था अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन कैनेडी की पत्नी जैकी ओनासिस भी उनसे परेशान रहीं.


बात हो रही है विवादास्पद अमरीकी फ़ोटोग्राफ़र रॉन गलेला की. जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें उतारकर उन्हें पत्र-पत्रिकाओं को बेचते थे गलेला.पपाराज़ी एक्स्ट्राऑर्डिनरी में उन तस्वीरों का ख़ुलासा किया गया है, जो उन्होंने न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स के नाइट क्लब्स और इसके आसपास खींचीं.वो अक्सर पार्टियों में बिन बुलाए मेहमान होते थे और कभी-कभार ही उनका स्वागत होता था. गलेला ने अपने कैमरे में कई ऐसी तस्वीरें क़ैद की, जिन्हें लेकर ख़ूब विवाद हुआ.26 नवंबर 1974 को वाल्डोर्फ़ एस्टोरिया में मार्लन ब्रांडो और रॉन गलेला घटना 1973 की है. न्यूयॉर्क में अभिनेता मार्लन ब्रांडो का पीछा करते हुए गलेला चाइनाटाउन स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुँचे. गलेला ने जैसे ही ब्रांडो की तस्वीर उतारी, ब्रांडो ने ज़ोरदार घूंसा जड़ा और गलेला के पाँच दांत तोड़ दिए.
बाद में गलेला ने ब्रांडो पर मुक़दमा किया और यह विवाद 40 हज़ार डॉलर यानी लगभग 24 लाख रुपए में निपटा.लेकिन उस घटना के बावजूद गलेला ने ब्रांडो का पीछा नहीं छोड़ा और वो हेलमेट पहनकर उनके पीछे जाते थे.8 मई 1983 को न्यूयॉर्क में एलिज़ाबेथ टेलर लंदन में 1969 में गलेला ने यह तस्वीर उतारी थी.


गलेला बताते हैं, “मैंने वेयरहाउस के चौकीदार को वीकैंड में वहां बंद करने के लिए 15 डॉलर दिए ताकि मैं नाव में एलिज़ाबेथ टेलर और रिचर्ड बर्टन की तस्वीर खींच सकूं.”हालाँकि ऐसा नहीं है कि गलेला ने जिसकी तस्वीर ली, उसने उसे नापसंद किया हो. एलिज़ाबेथ ने इस तस्वीर को अपनी आत्मकथा में भी छापा.15 अप्रैल 1973 को जमैका के मोंटेगा बे में स्टीव मैकक्वीनगलेला की अली मैकग्रॉ के साथ दोस्ती थी. 1973 में जब मैकग्रॉ का अभिनेता स्टीव मैकक्वीन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और ये एक फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में जमैका में थे.गलेला बताते हैं कि जब उन्होंने दोनों का एक फ़ोटो खींचने की पर्ची स्टूडियो के गेट पर दी. “अली नहीं, बल्कि स्टीव गेट पर आए और कहा कि कोई इंटरव्यू नहीं होगा.”गलेला बताते हैं, “मैं फोटो खींचे बग़ैर वापस नहीं जाना चाहता था. स्टीव मान तो गए, लेकिन एक शर्त पर ही कि अगली फ़्लाइट से मैं जमैका से बाहर चला जाऊं.”28 फ़रवरी 1984: ब्रूक शील्ड्स और माइकल जैकसन

स्वतंत्र फ़ोटोग्राफ़र का काम आज बुरा माना जाने लगा है. गलेला कहते हैं, “इसकी वजह ये है कि अधिकांश फोटोग्राफ़र सिर्फ़ पैसों के लिए ऐसा करते हैं. वे मेरी तरह नहीं हैं. मैं कलाकार हूं”

Posted By: Satyendra Kumar Singh