क्‍या आप कभी डॉलर से बनी कुर्सी पर बैठे हैं शायद नहीं बैठे होंगे। पर अगर ऐसा हो तो कैसा रहेगा। चार दीवारों से बने मकान को घर बनाने के लिए लोग क्‍या कुछ नहीं करते हैं। घर को सजाने के लिए उसकी रौनक बडा़ने के लिए तरह-तरह के सजावटह सामान खरीदते हैं। एक से बढ़कर एक बेहद आकर्षक डिज़ाइंस के फर्नीचर जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगा दें। घर की बनावट और रंगों के हिसाब से हम फर्नीचर पर्दे डॉरमेट का चुनाव करते हैं। पर इसमें सबसे अहम रोल निभाती है जेब क्‍योंकि इतना सब कुछ करने के लिए आप को आपना बजट भी ध्यान में रखना पड़ता है।


डॉलर से तैयार किया अनूठा फर्नीचरपूरी दुनिया में लोग पैसे से अपने जरूरत का सामान और वस्तुएं खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं। रॉफ जो एक डच आर्टिस्ट हैं वो करेंसी का इस्तेमाल बिलकुल अलग चीज़ के लिए करते हैं। जी हां जनाब उनका करेंसी इस्तेमाल करना का तरीका आप को हैरान कर सकता है। रॉफ ने करेंसी का इस्तेमाल कर कला का एक अनूठा नमूना पेश किया है। रॉफ ने यूएस की करेंसी के कॉइन्स और डॉलर्स को इस्तेमाल करके अनोखे फ़र्नीचर का निर्माण किया है। इसके इस्तेमाल से उन्होंने बाउल, बेंच, टेबल कई वस्तुऐं बनाईं हैं। रॉफ की इस कला ने एक बड़ा सवाल भी खड़ा किया है कि क्या अब पैसे की यही वैल्यू रहे गई है।

Posted By: Prabha Punj Mishra